सीहोर। जनगणना के चार्ज अधिकारी एवं नगर पालिका के मुख्य अधिकारी दीपक देवगड़े के साथ नगर पालिका की जनगणना टीम ने बेघरों एवं घुमक्कड़ जातियों के परिवार की रात एक बजे तक गणना की। गणना के लिए टीम के सदस्य बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, टाउन हाल के पास, वैशाली नगर सहित अस्पताल परिसर व खुले मैदानों जहां ऐसे लोगों के डेरे जमा होते है में घूम-घूमकर जनगणना की। इस संबंध में चार्ज अधिकारी श्री देवगड़े ने जानकारी देते हुए बताया कि गणना के दौरान राजस्थान, पथरिया, महाराष्ट्र सहित अनेक प्रांतों के लोगों की गणना की गई।
0 comments:
Post a Comment