बाजार में चहल पहल, रोशनी का व्यापक इंतजाम
सीहोर। शनिवार की शाम को पूरे शहर में होलिका दहन की व्यापक तैयारियों में समितियां जुटी नजर आई। आज बाजार में सुबह से ही रौनक का वातावरण बना रहा तथा शाम होते होते चहल पहल लगातार बढ़ती हुई नजर आई। समितियों द्वारा रोशनी के साथ होलिका की सजावट के लिए भी तैयारियां की जाती रही। विभिन्न मंदिरों में भी भीड़ भाड़ रही तथा श्री सांई मंदिर में रंगोली की तैयारियां की जाती रही। आज देर रात होलिका का दहन का सिलसिला प्रारंभ होगा जो सुबह तक अनवरत जारी रहेगा, जिसको लेकर विभिन्न समितियां तैयारियों में जुट नजर आ रही थी, इनके द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारियां की जाती रही। नगर पालिका परिषद द्वारा सुबह से होलिका दहन स्थल पर मिट्टी डलवा दी गई थी तथा सुबह से बाजार में रौनक का वातावरण बना रहा जो शाम को और भी बढ़ गया, एक ओर जहां समितियां होलिका की सजावट और रोशनी का इंतजाम करने में जुटी नजर आ रही थी वहीं दूसरी तरफ लोग पूजन सामग्री के साथ साथ रंग और गुलाल खरीदने में व्यस्त नजर आए, बच्चों द्वारा बाजार में अपने अभिभावकों के साथ पिचकारियों की खरीददारी की जाती रही। एहतियात के तौर पर पुलिस द्वारा आज व्यापक सुरक्षा के प्रंबध किए गए थे, पुलिस जवानों की तैनाती भी गई तथा व्रज वाहन को भी तैयार किया गया था।
0 comments:
Post a Comment