यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Sunday, December 11, 2011

सांईबाबा की निकली पालकी,हुआ भंडारे का आयोजन


भजनों की गूंज से हुए मंत्र मुग्ध, 51 से अधिक पुरस्कार वितरित
बाबा के विशेष श्ऱृंगार से मोहित हुए श्रद्धालु
सीहोर। चाणक्यपुरी स्थित श्रीसांई मंदिर मिनी शिर्डी धाम की स्थापना के दो वर्ष पूर्ण होने तथा गुरू दात्रेय जंयती के उपलक्ष्य में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रमों से पूरे क्षेत्र का माहौल भक्ति भरा नजर आया। राजधानी से आई भजन गायक मंडली के स्वरों पर सांई बाबा के भक्तों ने जमकर नृत्य किया वहीं 51 से भी अधिक पुरस्कार वितरित किए गए। रविवार को बाबा की पालकी यात्रा में महिलाओं एवं पुरुषों ने भागीदारी की। हवन में शामिल होने के बाद महाप्रसादी का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। इस विशेष अवसर पर बाबा का विशिष्ट श्रृंगार किया गया था जो लोगों को मोहित कर गया।
मिनी शिर्डी धाम मंदिर के दो वर्ष पूर्ण होने तथा गुरू दात्रेय जंयती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में भजन संध्या का आयोजन किया गया था जिसमें राजधानी के प्रसिद्ध कलाकारों ने ऐसा समा बांधा कि लोगों ने चन्द्र ग्रहण की रात में बाबा की भक्ति नृत्य के माध्यम से की। लक्ष्मी शाक्य ने गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरूआत की बाद में मिनी चंचल मनीष देवलिया, हेमन्त कुशवाह राजू भाग्या, ज्योति दुबे आदि ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति से समा बांध दिया।
पुरस्कार वितरण
दीपावली पर बाबा के मंदिर को रंगोली से तथा कलश से सजाने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार भी प्रदान किए गए। कलश सजाओ प्रतियोगिता में पहले सात स्थान पर रहने वाली प्रतिभागी पायल आजाद, निशा राठौर, जानवी संधानी, निमिषा भारद्वाज, रेणुका बार्क, श्रीमती सुनीता सोनी, निकिता आजाद तथा रंगोली में प्रथम तीन स्थान पर रहने वाली प्रियंका गुप्ता, मेधा नरवरे, ज्योति विश्वकर्मा को पुरस्कार प्रदान किए गए। इनके अलावा करीब 51 प्रतिभागियों को लक्की ड्रा के माध्यम से पुरस्कार प्रदान किए गए। यह पुरस्कार अमर राजपाल, राजेन्द्र उपाध्याय, पंकज काबरा, सुदर्शन राय, पदम जैन आदि समाज सेवियों की ओर से प्रदान किए गए। पुरस्कार वितरण समाज सेवी अखिलेश राय तथा गजेन्द्र सिंह सिसोदिया द्वारा वितरित किए गए।
पालकी यात्रा
रविवार की सुबह पालकी यात्रा का आयोजन किया गया। स्थानीय कोतवाली चौराहा स्थित हरदौल लाला मंदिर से पालकी यात्रा प्रारंभ हुई जिसमें महिलाए और युवतियां सिर पर कलश लिए चल रही थी जबकि पुरुषों तथा युवकों ने सिर पर श्रद्धा और सबूरी के सफेद रुमाल बांधे थे, विभिन्न स्थानों पर पुष्प  वर्षा कर पालकी यात्रा का स्वागत किया गया। मंदिर में बाबा का विशेष श्रृंगार किया गया था। यहां पर यज्ञ का का आयोजन भी किया गया। दोपहर में भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। मंदिर समिति की ओर से नवनीत ठकराल और शैलेन्द्र श्रीवास्तव ने आभार माना।

0 comments: