यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Saturday, July 7, 2012

...तो बंद हो जाएगा स्टापेज
वाहवाही लूटने वाले नेताओं का भी नहीं ध्यान
सीहोर। लंबे अंतराल के बाद सीहोर रेलवे स्टेशन पर कुछ टे्रनों को छह माह के लिए स्टापेज की स्वीकृति रेल विभाग द्वारा प्रदान की गई है पर एक पखवाड़ा बीत जाने के बाद भी रेलवे ने अपने सीहोर स्टेशन को कम्पयूटर से नहीं जोड़ा है जिससे अभी भी लोगों को दूसरे स्टेशन से रिर्जेवेशन कराना पड़ रही है जिससे सीहोर स्टेशन को राजस्व का लाभ नहीं मिल पा रहा है ऐसी ही स्थिति बनी रही तो छह माह बाद इन ट्रेनों का स्टापेज स्वयं ही रुक जाएगा, टे्रनों के स्टापेज को लेकर विभिन्न तरह की दावे करने वाले नेता आने वाले इस संकट से बेखबर बने हुए है।
सीहोर में लंबे समय से विभिन्न ट्रेनों के स्टापेज की मांग लोगोंं द्वारा की जा रही थी, ऐसे में नौशाद खान ने सक्रिय भूमिका का निर्वहन करते हुए सीहोर स्टेशन पर आंदोलन किया था, ट्रेनों के स्टापेज के मामले में यह पहला सफल आंदोलन था रेल विभाग के आला अधिकारियों द्वारा आश्वासन के बाद कई नेताओं ने इसके लिए प्रयास करने शुरु किए और जब इंदौर से भोपाल की ओर जाने वाली इंटरसिटी तथा इंदौर से जबलपुर जाने वाली ओवरनाईट एक्सप्रेस का स्टापेज की घोषणा की गई तो इसका श्रेय लेने वालों की बाढ़ आ गई। रेल विभाग ने इन दोनों ट्रेनों का स्टापेज इस शर्त पर किया है कि छह माह के अंदर यदि विभाग को पर्याप्त राजस्व की वसूली नहीं हुई तो स्टापेज बंद कर दिया जाएगा।   सीहोर में टे्रनों के स्टापेज को हुए एक पखवाड़े से भी अधिक का समय हो चुका है पर अभी तक विभाग ने इन ट्रेनों के स्टापेज को लेकर कम्पयूटर पर इसका अपडेशन नहीं किया है इसी अपडेशन न होने के कारण जो यात्री ओवर नाइट एक्सप्रेस से सुबह इंदौर, देवास तथा इंटरसिटी से सीहोर से इंदौर जाने चाहते है उन्हें रिर्जेवेशन बैरागढ़  से कराना पड़ रहा है, स्टेशन से मिली जानकारी अनुसार अभी ओवर नाइट तथा इंटरसिटी को इंदौर जाने के लिए अपडेशन नहीं किया गया है लोग रोजाना रिर्जेवेशन कराने आ तो रहे पर उन्हें सीहोर की जगह बैरागढ़ से रिर्जेवेशन दे रहे है, स्टेशन से यह भी बताया गया है कि इन दोनों ट्रेनों से यदि कोई जबलपुर या भोपाल जाना चाहता है तो उसका रिर्जेवेशन सीहोर से हो रहा है, रेल विभाग द्वारा एक तरफ से अपडेशन किया जाना समझ से परे है, यहां से होने वाली रिर्जेवेशन का राजस्व पिछले एक पखवाड़े से बैरागढ़ स्टेशन को मिल रहा है। ताजुब्ब की बात तो यह है कि स्टापेज को लेकर वाहवाही बटोरने वाले नेताओं का ध्यान अभी तक इस समस्या की ओर गया ही नहीं है और यदि राजस्व की कमी के कारण सीहोर स्टेशन पर स्टापेज बंद हो गया तो इसका जवाब वे कहां से लाएंगे।

0 comments: