यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Sunday, May 8, 2011

शिक्षा विभाग से अब कोई नहीं लौटेगा प्यासा

निशुल्क प्याऊ का शुभारंभ
सीहोर। भीषण गर्मी में जहां लोग जलसंकट से जूझ रहे हैं। पानी के लिए मारा-मारी चल रही है। ऐसे समय में भोपाल नाका  पर स्थित जिला शिक्षा विभाग कार्यालय पर शुक्रवार को निशुल्क प्याऊ का शुभारंभ हुआ। जिला शिक्षा विभाग कार्यालय से अब कोई भी प्यासा नहीं लौटेगा। प्याऊ का शुभारंभ डीइओ धर्मेन्द्र शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर डीइओ श्री शर्मा ने कहा कि  जिला शिक्षा कार्यालय आने वाले लोगों सहित यहां से गुजरने वाले लोगों को पेयजल के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। भारत स्काउट और गाइड संघ की तरफ और से  शुरू की गई प्याऊ से नि:सदेह लोगों को लाभ मिलेगा। समाज कल्याण की दिशा में भारत स्काउट का यह कार्य बाकई में सराहनीय है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से आवासीय स्कूल के प्राचार्य आरके बांगरे, गणेश शर्मा आदर्श शास्त्री, श्री निमजे आदि अनेक लोग प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

0 comments: