सीहोर। आज सुबह स्थानीय हाउसिंग बोर्ड कालोनी में एक मकान में गैस सिंलेडर फट जाने के कारण एक युवक झुलस गया। युवक के साहस के कारण एक बड़ा हादसा टल गया। प्राप्त जानकारी अनुसार स्थानीय हाउसिंग बोर्ड कालोनी निवासी गोलू आज अपने घर के लिए रसोई गैस का सिलेंडर लाया था उसे लगाने का ही प्रयास किया जा रहा था तभी वो तेज आवाज के साथ फट गया जिससे आग फैल गई आग ने बहुत सारा समान भी चपेट में ले लिया पर आग से जल रही टंकी को गोलू ने साहस का परिचय देकर बाहर उठा लिया जिससे बड़ा हादसा तो टल गया पर गोलू झुलस गया गोलू का इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Monday, January 31, 2011
गैस सिलेडर फटा हादसा टला
सीहोर। आज सुबह स्थानीय हाउसिंग बोर्ड कालोनी में एक मकान में गैस सिंलेडर फट जाने के कारण एक युवक झुलस गया। युवक के साहस के कारण एक बड़ा हादसा टल गया। प्राप्त जानकारी अनुसार स्थानीय हाउसिंग बोर्ड कालोनी निवासी गोलू आज अपने घर के लिए रसोई गैस का सिलेंडर लाया था उसे लगाने का ही प्रयास किया जा रहा था तभी वो तेज आवाज के साथ फट गया जिससे आग फैल गई आग ने बहुत सारा समान भी चपेट में ले लिया पर आग से जल रही टंकी को गोलू ने साहस का परिचय देकर बाहर उठा लिया जिससे बड़ा हादसा तो टल गया पर गोलू झुलस गया गोलू का इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Sunday, January 30, 2011
श्री चिंतामन गणेश मंदिर मिल्कियत पर मचा बवाल थमने की उम्मीद
उल्लेखनीय है कि राजा विक्रमादित्य कालीन माने जाने वाले श्री चिंतामन गणेश मंदिर का जीर्णोद्धार पैशवा राजाओं द्वारा कराया गया था। मंदिर की पूजन एवं जमीन से मिलने वाले लाभ को लेकर दो परिवारों में विवाद चल रहा था। इस कारण मंदिर की व्यवस्थाओं में कम ही सुधार हो पाता था।
क्या था विवाद- वर्तमान में मंदिर प्रबंधक पं. पृथ्वी बल्लभ दुबे ने बताया कि १९५६ में उनके पिता नेतीबगभ दुबे ने रघुनंदन व्यास के नाना गोपाल प्रसाद को पूजन सहयोगी रखा था। बाद में उन्हें हटाने के लिए न्यायालय की शरण ली थी। १९७० से मंदिर पूजन एवं जमीन को लेकर उनके और रघुनंदन व्यास परिवारों के बीच चल रहे विवाद पर हाईकोर्ट का फैसला उनके पक्ष में आया है। यह फैसला श्री गणेश जी का शहर के अमन चेन के लिए है। वहीं दूसरे पक्ष के पंडित नरेन्द्र व्यास का कहना है कि फैसला अपने विरोध में लग रहा है। लेकिन अभी अंतिम फैसला नहीं है, फैसला गलत है, इसकी नकल मिलने पर समीक्षा की जाएगी।zइस कारण शहर के श्रद्धालुओं ने आतिशबाजी कर भगवान गणेश को प्रसाद चढ़ाकर खुशियों का इजहार किया गया है। फै सले की कापी दो तीन दिन में मिल जाएगी। उनकी ओर से पैरवी अधिवक्ता मो. इम्तियाज हुसैन, मोहम्मद इस्तियाक हुसैन जबलपुर द्वारा की जा रही है।
इनका कहना है-
पृथ्वी बल्लभ दुबे के एडव्होकेट मोहम्मद इम्तियाज हुसैन, मोहम्मद इस्तियाक हुसैन जबलपुर ने बताया कि कोर्ट ने फैसला पोस्ट कर दिया है। फै सला पृथ्वीबल्लभ दुबे के जी के पक्ष में है।
किसानों को नही मिला मुआवजा
सीहोर। ब्लाक कांग्रेस कमेटी दोराहा के पूर्व अध्यक्ष ने दावा किया है कि पिछले चार सालों में कृषि कार्यो के लिए केंद्र सरकार ने मध्यप्रदेश को लगभग 10 हजार करोड़ रुपये की आर्थिक मदद की है, बावजूद इसके कर्ज में दबे राज्य के किसान आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे हैं। मध्यप्रदेश की किसान विरोधी नीतियों का परिणाम है कि मुख्यमंत्री के गृह जिले में पाला पीडि़त किसानों को अभी तक मुआवजा राशि का वितरण नही किया गया है। इस संबंध में उन्होंने राज्यपाल को एक ज्ञापन भेजा है। जिसमें किसान विरोधी सरकार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। किसान कांग्रेस के नेता ईश्वर पचौरी ने आरोप लगाया कि मप्र में प्रशासन के नकारापन के चलते किसानों के घावों पर मरहम नहीं लग पा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी पाले से खराब हुई फसलों का जायजा लेने के लिए महज औपचारिकता पूरी की है। उन्होंने कहा कि राष्टरीय कृषि योजना में मप्र को वर्ष 07-08 में 110 करोड़, 08-09 में 146 करोड़, 09-10 में 248 करोड़ और 2010-11 में 589 करोड़ रुपये की राशि दी गई। इसी तरह कर्ज मुक्ति हेतु 4 हजार 203 करोड़, कृषि के माइक्रो मैनेजमेंट हेतु लगभग तेरह सौ करोड़ रुपये की राशि दी गई। कुल मिलाकर प्रदेश को दस हजार करोड़ रुपये से भी ज्यादा की मदद दी गई। यदि यह राशि किसानों पर खर्च की जाती तो उनकी ऐसी दुर्गति नहीं होती। उन्होंने इस मामले में सरकार से श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है साथ ही आत्मा हत्या करने वाले किसानों के परिजनों को 25-25 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग भी की है।
घटना की कड़ी निंदा
दोराहा ब्लाक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सतीश पचौरी सहित अनेक कांग्रेस जनों ने किसानों की आत्महत्या रोकने में सरकार की नाकामी और मुआवजा भुगतान में देरी के खिलाफ धरना देकर राज्यपाल को ज्ञापन देने जा रहे शांति पूर्ण कांग्रेसजनों पर प्रदेश सरकार के इशारे पर की गई लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोडऩे की घटना की निंदा की है।
पुण्यतिथि पर परिजनों ने किया रक्त दान
Saturday, January 29, 2011
सुषमा स्वराज का भव्य स्वागत किया
स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष रघुनाथ सिंह भाटी, जिला महामंत्री पंडित रमाकांत समाधिया, नगर पालिका अध्यक्ष नरेश मेवाड़ा, नगर मंडल अध्यक्ष सुनील लोवानिया, जिला पंचायत उपाध्यक्ष मायाराम गौर, मंडी समिति अध्यक्ष तुलसीराम मेवाड़ा, श्यामपुर मंडल अध्यक्ष देवेन्द्र सक्सेना, सीताराम यादव, रीना मिश्रा, सुरेन्द्र राठौर, कैलाश कुशवाहा, पवन जैन, महेश पारिख, सुदीप व्यास, पार्वती गहलोत, कविता यादव, प्रेमलता राठौर, प्रभा राठौर, प्रदीप गौतम, माखन परमार, प्रतीक पालीवाल, कैलाश सिंगोरिया, विपिन शास्ता, राजेश मांझी, दिनेश कटारिया, पप्पू हेमराज शर्मा, खुशहाल दादा, महेश माहेश्वरी, अभिषेक जैन, मुकेश मेवाड़ा, हेमा सोनू व्यास, मधुबाला धर्मेन्द्र राठौर, सुशील ताम्रकार आदि शामिल थे।
समस्याओं का समाधान है सच्ची प्रार्थना-पंडित प्रदीप मिश्रा
इस अवसर पर आगामी 13 अपै्रल से होने वाले विश्व शांति के लिए लक्ष्मी धन कुबेर यज्ञ महा आयोजन के बारे में उन्होंने बताया कि छह फरवरी को एक विशेष बैठक का आयोजन विठ्ठलेश्वर सेवा समिति द्वारा रखा गया है। जिसमें आगामी रणनीति तय की जाएगी।
पत्नी की गर्दन काट डाली
Friday, January 28, 2011
ईशान शर्मा के हत्यारों का सुराग नहीं
स्टेट बाक्सिंग स्पर्धा के लिए चयन
परमात्मा श्री कृष्ण आनंद स्वरूप है : पंडित अजय पुरोहित
ग्रामीणों के विरोध के बाद भी जारी है घटिया निर्माण कार्य
Thursday, January 27, 2011
लोगों ने स्वेच्छा से कारोबार बंद रखा
19 जनवरी की शाम से लापता शारदा विद्या मंदिर की कक्षा आठंवी का छात्र बड़ा बाजार निवासी ईशान शर्मा की लाश 20 जनवरी की रात को मिसरोद के जंगल से बरामद की गई थी उसके बाद से ही सीहोर में तनाव और आक्रोश का वातावरण बना हुआ है। पूरे क्षेत्र में लोग चिंता ग्र्रस्त दिखाई दे रहे है। युवक कांग्रेस और एनएसयूआई के तत्वावधान में सोमवार को स्कूल कालेज बंद रहे, गुरुवार को छावनी संघर्ष समिति तथा कांग्रेस के आव्हान पर बाजार बंद रहा। लोगों ने स्वेच्छा से कारोबार बंद कर अपना विरोध प्रकट कर नाराजगी जाहिर की। दोपहर में जिला कांगे्रस अध्यक्ष कैलाश परमार, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय सहित हरीश राठौर, राजाराम कसौटिया, हफीज चौधरी, अशफाक खान, मृदुल राज तोमर आदि कई कांग्रेस नेताओं ने शहर का भ्रमण किया।
Wednesday, January 26, 2011
सीहोर एक्सप्रेस का 26 जनवरी का अंक पढ़ें
सीहोर एक्सप्रेस का 26 जनवरी का अंक पढ़ने के लिये नीचे चित्र पर क्लिक करें
या फिर यहां से डाउनलोड करें
Sunday, January 23, 2011
ईशान हत्याकांड के विरोध में सोमवार को स्कूल कालेज बंद रहेंगे
सीआईडी जांच के साथ ग्यारह हजार के इनाम की घोषणा
सीहोर। भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता प्रिंस राठौर ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए जिला प्रशासन से तत्काल नगर के होनहार छात्र ईशान शर्मा अपहरण कांड और जघन्य हत्याकांड की कड़ी निंदा करते हुए सीआईडी जांच कराने के साथ अपनी ओर से ग्यारह हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है।श्री राठौर ने कहा कि इस जघन्य हत्याकांड के कारण नगर के अभिभावकों में भय और दहशत के भाव है। माता-पिता के साथ नगर के छोटे-छोटे बच्चों में हर तरह हर समय ईशान-ईशान का नाम गूंज रहा है। इस भय के वातावरण को समाप्त करने के लिए हत्याकांड में लिप्त अपराधियों को सारे आम सजा देने की मांग की है। जिससे भविष्य में इस तरह की कृत्य करने की हिम्मत कोई नही कर सके। मांग करने वालों में प्रमुख रूप से विष्णु वर्मा, ललित शर्मा, हेमंत सिंह बैंस, मुकेश यादव, अंकुर शर्मा, अमित शर्मा, दीपू चौरसिया, दुष्यंत दासवानी, मनोज उस्ताद, मोहन पहलवान, अतुल यादव, अमित कटारिया, दिलीप राठौर, जितेन्द्र राठौर, शैलेन्द्र सिंह परमार पंचामा, ललित त्यागी, ललित राठौर, राजेश मांझी, राजेश जायसवाल, मनोहर जायसवाल, मयंक राठौर, इंद्रजीत राठौर, विजय तिवारी, प्रशांत राठौर, संजय सोनी, मुतूर्जा शैफी, भिल्ला खान, महेन्द्र त्यागी, अतुल जादवानी, जोगेन्द्र, आनंद सचदेवा, विवेक राय, अंतिम राय, वंटू कुल्हारिया, साजिद खान, राहुल जैन, विवेक त्यागी, दिनेश कटारिया, पंकज राठौर, सन्नी तेलानी, भूपेन्द्र पहुजा, नीरज मालवीय, राहुल राय आदि शामिल है।
महंगाई के खिलाफ मंडल करेगा पुतला दहन
सीहोर। भारतीय जनता पार्टी के श्यामपुर मंडल अध्यक्ष देवेन्द्र सक्सेना ने घोषणा करते हुए कहा कि इन दिनों आसमान छूती महंगाई के कारण आम आदमी परेशान है। केन्द्र की कांग्रेस गठबंधन सरकार के कारण महंगाई डायन लोगों को परेशान कर रही है। आने वाले समय में पूरे मंडल में गांव-गांव में कांग्रेस के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने पुतला दहन का निर्णय लिया है। बेलगाम मुद्रा स्फीति और महंगाई के मामले में यूपीए सरकार ने अपनी बेचारगी व्यक्त करते हुए इसकी जवाबदेही राज्यों पर थोप दी है। महंगाई को थामने के लिये केन्द्र सरकार को सबसे पहले अपनी आयात निर्यात नीति पर गम्भीरतापूर्वक पुनर्विचार करना चाहिए। आयात पर निर्भर होकर कोई भी मुल्क न तो स्वावलंबी बन सकता है और न महंगाई पर लगाम लगा सकता है। इस संबंध में युवा समाजसेवी प्रदीप कुमार सक्सेना ने कहा कि पेट्रोलियम उत्पादों के मूल्य बढ़ाकर तेल पूल घाटा को नहीं पाटा जा सकता है। पेट्रोलियम उत्पादों के मूल्य बढ़ाने के बजाए केन्द्र सरकार कच्चे तेल के आयात पर लगाया गया पांच प्रतिशत तटकर और उत्पाद शुल्क को समाप्त कर सकती है। गत वर्ष केन्द्र ने यह कर वृद्धि थोपी थी। उन्होंने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों पर उत्पाद शुल्क मूल्य के आधार पर लगाने के बजाय मात्रा के आधार पर लगाकर भी उपभोक्ताओं को राहत दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि जून के बाद से अब तक सात बार पेट्रोल मूल्यवृद्धि की जा चुकी है। इससे परिवहन और उद्योगों पर प्रतिकूल असर पडा है। केन्द्र का दावा है कि तेल कंपनियों (सार्वजनिक क्षेत्र) को हजारों करोड रुपए की हानि अनुमानित है। केन्द्र सरकार इस हानि की भरपायी 55 प्रतिशत सहायता देकर कर सकती है। विश्वव्यापी मन्दी की आड़ में कार्पोरेट जगत को बजट पूर्व ही पांच लाख करोड़ों रुपए की राहत दी गई थी। उसे वापस ली जा सकती है। इन दिनों केन्द्र की लचर नीति के कारण दिनोंदिन महंगाई बढ़ती जा रही है। जिसके कारण भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता गांव-गांव में जाकर कांग्रेस का पुतला दहन करेंगे। मांग करने वालों में प्रमुख रूप से पूर्व मंडल अध्यक्ष दिनेश पाटीदार, अमर सिंह मीणा, लक्ष्मीनारायण पाटीदार, बलराम कुशवाहा, श्याम शर्मा, राधेश्याम शर्मा, महेश चंद्र गुप्ता, बलवीर दांगी, रामरतन गौर चरनाल, लल्लू बना, शिवपाल, लल्लू बना चांदबढ़, विष्णु शर्मा, महेश शर्मा, गुड्डू बना, हेम सिंह चंदेल और सीलखेड़ा आदि शामिल है।
उमर को लालचौक में तिरंगा फहराने का दिया आमंत्रण
सीहोर। भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता प्रिंस राठौर ने जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को लालचौक में तिरंगा फहराने का न्योता देते हुए कहा कि उमर अब्दुल्ला भारत के संविधान के अनुसार ही जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री बने हैं और जम्मू एवं कश्मीर में तिरंगे के सम्मान की रक्षा करना उनका संवैधानिक कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि राष्टï्रीय एकता यात्रा देश के युवाओं की यात्रा है और तिरंगा भारत का सम्मान है इसलिए उमर को तिरंगा फहराने पर कोई एतराज नहीं होना चाहिए। उन्होंने युवाओं से कहा कि इस यात्रा का मकसद जाने बगैर उसका विरोध करना ठीक नहीं है। यह यात्रा कश्मीर में चल रहे अलगाववादी षड्यन्त्र के प्रति देश में जागृति लाने के लिए निकली है और जिस तरह से अभी तक युवाओं का समर्थन मिला है उससे मुझे विश्वास है कि देश की जनता के मन में राष्ट्रीय एकता यात्रा को लेकर किसी तरह का भ्रम नहीं रहा। उन्होंने युवाओं से विखंडनवादी ताकतों के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान करते हुए कहा कि भारत की ताकत युवा है और इसके आगे कोई भी विध्वंसकारी ताकतें नहीं टिक सकती।
मयंक जैन मुंबई रवाना
सीहोर। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में होने वाली राष्टï्रीय अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए सेंटर जोन क्रिकेट टीम में चयनित नगर के प्रतिभाशाली क्रिकेटर मयंक जैन को बीएसआई हेल्थ एंड स्पोट्र्स क्लब के चेयरमैन प्रमोद पटेल की अध्यक्षता में एक सादे समारोह में सम्मानित कर मुंबई के लिए रवाना किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए मनोज दीक्षित मामा ने बताया कि हरफनमौला क्रिकेट खिलाड़ी ने एमआरएफ और चंडीगढ़ में अपनी तूफानी गेंदबाजी और आतिशी बल्लेबाजी से चयनकर्ताओं का दिल जीत लिया था। जिसके कारण देश की महत्वपूर्ण मानी जाने वाली सेंटर जोन में उनका चयन किया गया है। यह जिले के लिए गौरव की बात है। इस अवसर पर अनेक खेल प्रेमियों ने श्री जैन के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए विदाई दी। इस अवसर पर प्रमुख रूप से क्लब के व्हीपी सिंह, भागीरथ गौर, मुन्ना दरबार, कैलाश मोदी, उल्लास सोलके, आशीष शर्मा, मदन कुशवाहा, चेतन मेवाड़ा, आशीष मेवाड़ा, कमलेश परोचे, गौरव खरे, अतुल कुशवाहा, पवन धनगर और अजय यादव आदि शामिल थे।
Saturday, January 22, 2011
आइजी ने ली क्लास
शहर एक होता नजर आ रहा है
चौराहे पर खड़े युवक को रौंदा
सीहोर जिले में भय और आतंक का वातावरण निर्मित
1- सीहोर जिले के समस्त कांग्रेसजन मध्य प्रदेश शासन का ध्यान निम्न
बिन्दुओं पर आकर्षित कराते हुये जांच का सादर अनुरोध करते है बिन्दु इस
प्रकार है -
1- छात्र ईशांत शर्मा का अपहरण हो जाने के बाद पुलिस ने अपहरण का मामला
कायम करने में देरी क्यों की ?
2- छात्र के मोबाइल से उसके पिता के पास क्या फोन आया था यदि आया था तो
मोबाइल नेटवर्क के माध्यम से अपराधियों मो क्यों नहीं पकडा जा सका ।
3- छात्र ईशांत शर्मा को कथित अपहरणकर्ताओं ने सीहोर से भोपाल तक ले जाया
गया इस बीच कई थाने पडते है पुलिस ने चैकिंग करना उचित क्यों नहीं समझा ?
4- पूरे मामले में पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के खिलाफ जॉंच में तेजी क्यों
नहीं दिखाई ?
5- मामला छात्र की सुरक्षा से जुडा हुआ था इसके बाद भी पूरे मामले में
छात्र की सुरक्षा का ध्यान क्यों नहीं रखा गया ?
6- सीहोर जिले में इससे पहले भी एक छात्र अनूप राय की हत्या हो चुकी है
उसके आरोपी नहीं पकडे गये है यह दूसरा मामला है पूरा जिला भय और आतंक के
बीच जीवन यापन कर रहा है, पुलिस ऐसे कौन से कदम उठा रही है जिससे कि
भविष्य में ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना की पुनरावृत्ति ना हो ?
7- पुलिस की कथित लापरवाही के कारण जनता और पुलिस के बीच दूरियां बडती जा
रही है आमजन पुलिस पर भरोसा नहीं कर रहा है ऐसे में पुलिस की भूमिका अब
क्या बची है दोबारा नागरिकों का भरोसा पुलिस पर कायम हो इसके लिये क्या
कदम उठाये जा रहे है ?
8- आधुनिक दौर में पुलिस बल अत्याधुनिक संचार प्रणाली से लेस है उसके बाद
भी छात्र ईशांत शर्मा की हत्या के मामले में पुलिस जांच में पीछे कैसे रह
गई ।
Friday, January 21, 2011
ईशान शर्मा हत्याकांड में कांग्रेस करेगी विरोध प्रदर्शन
युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल रिंकू ने बताया कि ईशान शर्मा के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शनिवार को समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता और एनएसयूआइ
द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक एवं जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेगे तथा सोमवार को स्कूल कालेज बंद का आव्हान किया गया है यदि इसके बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो बुधवार को शहर बंद कराया जाएगा।
युवक का शव कुए में मिला
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार निकटवर्ती ग्राम धनसौंदा निवासी ३० वर्षीय राकेश आत्मज देव जी मालवीय अपनी पत्नी के साथ कस्बा पुलिस के समीप किराए के मकान में रहता था आज दोपहर में नजदीक के कुएं से उसकी लाश बरामद की गई। बाहर चप्पल पड़ी हुई थी उसके आधार पर नीचे देखा गया तो उसकी लाश मिली। पुलिस को उसकी जेब से देशी शराब की बोतल भी मिली है जिसके आधार पर यह माना जा रहा है कि नशे की हालात में वो गिर गया होगा। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच कार्य शुरू कर दिया है।
लापता छात्र का शव मिला बेरहमी पूर्वक हत्या
स्थानीय बड़ाबाजार निवासी ऋृषि राज शर्मा का १४ वर्षीय ईशान स्थानीय शारदा विद्या मंदिर में पढ़ता था। १९ जनवरी की शाम ४ बजे वो अपनी सायकल से ट्यूशन पढऩे के लिए संजय टाकीज के पीछे के लिए रवाना हुआ था जहां वो पहुंचा ही नहीं। परिजनों के पास शाम पौने छह बजे ईशान के मोबाइल से ही फोन आया कि तुम्हारा बेटा हमारे कब्जे में है जिसे सुरक्षित चाहते हो तो चालीस लाख रुपए दे दो, फोन कर्ता द्वारा यह भी कहा गया था कि २० जनवरी की सुबह ११ बजे तक हमारे फोन का इंतजार करे पर उनका दोबारा फोन नहीं आया, जब परिजनों ने फोन लगाया तो वो फोन ही बंद मिला। गुरुवार की शाम को भोपाल के मिसरोद थानान्र्तगत बंगरसिया में नदी किनारे एक बालक का शव बरामद हुआ जिसकी सूचना पर सीहोर से परिजन पहुंचे और उसकी पहचान ईशान के रुप में की गई। शव को देख यह स्पष्ट रुप से दृष्टि गोचर हो रहा था कि उसकी निर्ममता पूर्वक हत्या की गई है। ईशान के गले, हथेली धारदार हथियार से प्रहार किए गए थे तथा पहचान छुपाने की नियत से उसके चेहरे पर भी पत्थर से प्रहार किए गए थे। शुक्रवार की सुबह यह बात जंगल में आग की भांति पूरे शहर में फैल गई जिसने भी इस दुखद खबर को सुना वो हतप्रभ रह गया। दोपहर में उसका शव भोपाल से पोस्टमार्टम के बाद लाया गया तब यहां गमगीन माहौल में उसके शव का अंतिम संस्कार किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
Thursday, January 20, 2011
साप्ताहिक सीहोर एक्सप्रेस का 19 जनवरी 2011 का अंक आन लाइन पढि़ये
साप्ताहिक सीहोर एक्सप्रेस का 19 जनवरी 2011 का अंक आन लाइन पढि़ये ।
पढ़ने के लिये नीचे सीहोर एक्सप्रेस के चित्र पर क्लिक करें
क्लिक करें
अंक को डाउनलोड करें
श्रीमद् भागवत कथा
खाली मिली थी भर कर दी नगर पालिका
उन्होंने शहर के लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमने पूरी ईमानदारी और निष्ठा तथा बिना किसी भेदभाव के साथ काम किया। हर वार्ड में साढ़े छह करोड़ रुपए के कार्य कराए जिस समय हमे नगर पालिका मिली थी उस समय खजाना खाली था पर आज करीब तीन करोड़ ८५ लाख रुपए से खजाना भरा हुआ है। इसके अलावा १७ करोड़ रुपए की पेयजल योजना पूरी होने की कगार पर है इसके अतिरिक्त सीवेज की योजना भी स्वीकृत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा अभी भी गरीबों की मदद की जाकर शहर के विकास में योगदान दिया जाएगा। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान भितरघात करने वालों के खिलाफ जो भी कार्रवाई की जाएगी वो प्रदेश अध्यक्ष सुरेश पचौरी तथा जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश परमार द्वारा की जाएगी अभी हमारे द्वारा किसी की शिकायत नहीं की गई है। यहां पर पार्षद अशफाक खां ने कहा कि उनके साथ तीन अन्य अल्पसंख्यक पार्षदों के खिलाफ कार्य करने वाले कांग्रेसी नेताओं की शिकायत प्रदेश अध्यक्ष और जिला कांग्रेस अध्यक्ष से की जाएगी। पूर्व पार्षद राहुल यादव ने कहा कि कार्य के दौरान यदि नगरपालिका द्वारा भेदभाव बरता जाएगा तो विरोध किया जाएगा यदि उनके द्वारा पूरा सहयोग किया गया तो अशफाक खान ने कहा कि हम केन्द्र से पैसा दिलाने में पूरी मदद करेंगे। पत्रकार वार्ता के दौरान कांग्रेस के नवनिर्वाचित पार्षद गण भी उपस्थित थे। उनका कहना था कि हम सभी कांग्रेस के नेता एक साथ मिलकर शहर के विकास में योगदान देंगे।
कवि साहित्यकार सदा जिंदा रहता है- यादव
श्री यादव ने कहा कि समाज की कुंठा और वेदना को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कवि द्वारा किया जाता है उसकी साहित्य साधना तब और भी सफल हो जाती है जब लोग उसे अपने जीवन में उतारते है। उन्होंने कहा कि सीहोर शहर के वे लोग निश्चित रुप से बधाई के पात्र है जिन्होंने एक ऐसे कवि साथी का नाम ३३ साल तक जिन्दा रखा है जिसका सीहोर में कोई नहीं रहता है। ऐसे आयोजन में शामिल होना एक तीर्थ के समान है जहां पूर्वजों को इतनी श्रद्धा के साथ याद किया जाता है। गीतकार रमेश हठीला के श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए श्री यादव ने कहा कि उनके गीतों में दूसरों के दर्द दिखाई देता था उनकी कमी साहित्य जगत को सदा खलेगी। विधायक रमेश सक्सेना ने कहा कि पंडित जर्नादन शर्मा ने सदा ही अपने जीवन में संघर्ष किया उनका कहना रहता था कि संघर्ष के समय अपना रास्ता खोजने वाला कभी नाकाम नहीं रहता है। विधायक श्री सक्सेना ने गीतकार रमेश हठीला को जीवट व्यक्ति की संज्ञा देते हुए कहा कि उन्होंने अपनी रचनाओं से सदा लोगों को सीख देने का प्रयास किया सादगी से रहकर उन्होंने अपने कार्य क्षेत्र के साथ साथ जिस प्रकार से साहित्य सेवा की उसे आज की पीढ़ी को भी सबक लेने की जरुरत है। कार्यक्रम के विशेष अतिथि नपा अध्यक्ष नरेश मेवाड़ा ने कहा कि कवि जर्नादन शर्मा और गीतकार रमेश हठीला ने सदा साहित्य का अलख जगाए रखा जिसे सीहोर के लोग कभी नहीं भूल पाएंगे। ज्ञानपीठ के नवलेखन पुरस्कार से सम्मानित कवि साहित्यकार पंकज पुरोहित सुबीर ने कहा कि जर्नादन शर्मा और रमेश हठीला दोनों ने अपनी सशक्त रचनाओं के कारण अलग पहचान बनाई थी और यह दोनों सदा ही अपनी रचनाओं के माध्यम से लोगों के दिलों में राज करते रहेंगे। कार्यक्रम को कन्या महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डा.बीसी जैन और साहित्यकार हरिओम शर्मा दाऊ ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में उपस्थित सभी लोगों ने दोनों दिवगंत आत्माओं के चित्रों के समक्ष पुष्प अर्पित किए और अंत में दो मिनिट का मौन धारण कर श्रद्धाजंलि अर्पित की। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार बसंत दासवानी ने किया तथा आभार पत्रकार शैलेष तिवारी ने व्यक्त किया।
Wednesday, January 19, 2011
रिलायंस रिम और स्मार्ट के उपभोक्ता हुए परेशान
मुंबई में चल रही है सीहोर की सुपर एक्सप्रेस
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला क्रिकेट एसोसिएशन के मनोज दीक्षित मामा ने बताया कि गत दिनों एमआरएफ और चंडीगढ़ में तेज गेंदबाजी का प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद भोपाल डिवीजन की ओर से खेलते हुए उनका चयन आगामी 26 जनवरी से मुंबई में होने वाली अंडर-19 राष्टï्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता में किया गया है। उन्होंने बताया कि यह जिले के लिए गौरव की बात है कि हरफनमौला क्रिकेटर मयंक जैन का अंडर-19 जैसे नेशनल टूर्नामेंट के लिए चयन किया गया है। सेन्टर जोन में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, रेलवे, राजस्थान और उत्तरप्रदेश जैसे क्षेत्र आते है। उनकी इस उपलब्धि पर क्लब के चेयरमैन प्रमोद पटेल ने बताया कि हरफनमौला क्रिकेटर श्री जैन वर्तमान में भोपाल अंडर 19 टीम में खेल रहे है। आगामी 24 जनवरी को बीएसआई हेल्थ एंड स्पोट्र्स क्लब में एक सादे समारोह में उनकी विदाई दी जाएगी। हरफनमौला क्रिकेटर श्री जैन की इस उपलब्धि पर बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से क्लब के चेयरमैन प्रमोद पटेल, विधायक रमेश सक्सेना, नगर पालिका अध्यक्ष नरेश मेवाड़ा, वरिष्ठï समाजसेवी अखिलेश राय, जिला पंचायत अध्यक्ष धर्मेन्द्र चौहान, एसएन पहलवान, व्हीपी सिंह, आशीष शर्मा, वरिष्ठï साहित्यकार पंकज पुरोहित, स्वामी विवेकानंद कालेज के संचालक हरीश राठौर, लखन कुशवाहा, मदन कुशवाहा, आशीष मेवाड़ा, सुनील जलोदिया, कमलेश परोचे, उल्लास मामा, जगदीश साहू, चेतन मेवाड़ा, अतुल कुशवाहा, गौरव खरे, रुपेश परोचे, प्रदीप सक्सेना, पन्ना सक्सेना, पवन जैन आदि शामिल है।
लाल चौक पर झंडा फहराने की अपील
सुकवि पं. जनार्दन शर्मा पुण्य स्मरण आज
मंत्रियों का स्वागत
Tuesday, January 18, 2011
पिछड़ा वर्ग में शामिल करने के लिए आयोग ने की सुनवाई
हार्ट अटेक से युवक का निधन
सिपाही की सीटी का स्वर संविधान का स्वर है - स्वामी अवधेशानंद गिरी जी महाराज
गोस्वामी तुलसीदास जी ने ऋषियों को चिंतित होते हुऐ देखा है वामदेव, जावली,भारद्वाज वशिष्ठ,विश्वामित्र आदि को । लेकिन रामचरित्र मानस में 2 ऋषि छाये रहे वे हैं गुरू वशिष्ठ, और विश्वामित्र यदि दोनों संतों को निकाल दे तो श्रीराम एंकागी हो जायेंगें । गुरू वशिष्ठ का अंतकरण निश्चल है ,उन्होंने पूरा ज्ञान सुरक्षित रखा था । विश्वामित्र का नाम कौशिक था । गुरू वशिष्ठ दशरथ जी से षिक्षा दीक्षा एवं संसार के उद्वार के लिए भगवान राम को अपने वन के आश्रम ले आते हैं । गुरू वशिष्ठ, ने राम को पूरा ज्ञान दिया आकर किसी को यह ज्ञान नहीं दिया था राजा दशरथ को भी नहीं । हालांकि दशरथ के प्रति राम की आषक्ति थी ,दशरथ को राम के प्रति मोह के कारण प्राण तक त्यागने पड़े हैं ।
ताड़का वध प्रसंग
जब गुरू विश्वामित्र राम और लक्ष्मण को लेकर वन में प्रवेश करते है। तो उन्हें 3 दिन वाले मार्ग की जगह 6 माह वाले मार्ग बताया जाता है । जबकि ढंग से चलने पर यह मार्ग डेढ़ दिन का ही था । गुरू विश्वामित्र ने इस मार्ग को निष्कंटक करने के आदेश राम जी को दिए । आश्रमों ओर मठों की अव्यवस्था का नाम है ताड़का ,हमारे संकल्प बाधित हो जायें उस अवस्था का नाम है ताड़का । उस समय ऋषि मुनि असंगठित थे । लंकापति रावण के स्पष्ट निर्देश थे कि राजा दशरथ ओर ऋषिमुनियों के बीच संवाद स्थापित न होने पाये । निशाचरों ने सूचना एवं संचार भंग कर रखा था । निश्चरों से भयभीत होकर ऋषिमुनि राजा के पास भागे । श्रीराम जी ने यहॉं ताड़का का वध किया एवं मार्ग को ठीक करने के लिए एक तीर ही काफी था संदेश रावण तक पहॅचाने के लिए । यह प्रभु श्रीराम का ही गुण था कि उन्होंने अपराध स्वीकार करने वाले सभी निशाचरों को अपना लिया ।
जंगल में राम को वहॉं की वनस्पतियों से परिचित कराते हैं। साधु-सन्यासीयों का परिचय बताते हैं । लेकिन एक बड़े से आश्रम का परिचय नहीं कराते हैं । वहॉं एक ऐसा विषालकाय आश्रम था जहॉं पर राम के पैर ठिठक गये । खगमृग,जीवजंतु,हरीतिमा,कुछ नहीं थी सूखा सरोवर एक चींटीं तक वहॉं नहीं थी । श्रीराम ने गुरू जी से पूछा पूरा कौतुक क्या है । इस पूरे आश्रम में पत्थर ही पत्थर दिखाई दे रहे हैं । एक बड़ी चट्टान दिखाई दे रही है। षिला संासे ले रही है । गुरू देव ने बताया कि यह चट्टान गौतम नारी श्राप वश बुत बन गई है । उन्होंने बताया कि इन्द्र अपना संयम खो बेठे थे रात्रि में गौतम बनकर आये ओर चन्द्रमा की सहायता से मुर्गा की बांग अर्धरात्रि में दे दी भ्रमित गौतम ऋषि नदी किनारे पहॅच गये एवं इन्द्र अहिल्या का स्पर्श कर ही रहे थे कि अनिष्ट के अंदेशा से गौतम वापस आ गये । इन्द्र के भेष बदलने के साथ ही अपने दो दो पति देखे तो अहिल्या कुछ समझ ही न पाई । वहीं गौतम क्रोध से तमतमा गये अहिल्या की एक भी सफाई न सुनी । वह मुस्कान गौतम को भयानक दर्द दे गई । उनके श्राप से इन्द्र कोढ़ी हो गये । गौतम आवेश नहीं संभाल सके और मुझे श्राप देते पत्थर बनने का श्राप दे दिया । अहिल्याा के पूछने पर गौतम ने बताया कि अब तेरा उद्वार भगवान राम ही करेंगे । राम के चरण स्पर्श से अहिल्या सबला बन गई । राम ने जब अहिल्या से उसकी इच्छा पूछी तब उसने कहा भगवान से कहा कि मुझे सिर्फ मेरे पति का संग चाहिए । श्री राम जी ने गंगा स्नान कर जनकपुर की ओर प्रस्थान किया । अंत में रामायण जी की आरती गई जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं उनकी धर्म पत्नी साधना सिंह स्वागत समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह चौहान के अलावा विधानसभा अध्यक्ष ईश्वरदास रोहाणी,भाजपा प्रदेशाध्यक्ष प्रभात झा,संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा,जयंत मलैया,नागेन्द्र सिंह ,कन्हैयालाल अग्रवाल,सुधा मलैया,पूर्व सांसद रामपाल सिंह,गौ संवधर्न बोर्ड के उपाध्यक्ष शिव चौबे ,रमाकान्त भार्गव, बिल्डर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष दिलीप सूर्यवंशी विधायक अजय विश्नोई,रामकिशन चौहान,रामेश्वर शर्मा, राजो मालवीय,रोहित चौहान,रामसेवक पटेल,महेन्द्र शर्मा,आजाद सिंह राजपूत,वीर सिंह चौहान, महेश उपाध्याय,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल अरोरा , डा. पीसी साहू ,महेन्द्र भाउ,बुलन्दर चौहान,मुन्ना पटेल,मदन गुरू, पवन विजयवर्गीय,अजय शर्मा,नगेन्द्र शर्मा ,बृजेन्द्र चौहान,रघुवीर पटेल,सुनील गौर,शिवानी यादव,हेमलता राठौर,अनिता चौहान, भगवत पटैल,आनंद श्रीवास्तव,नरेश त्रिवेदी,शाहगंज नगर पंचायत अध्यक्ष चन्द्रकला मेहरा, आदि ने आरती में भाग लिया । आरती के बाद सभी बाहर से आए हुए अतिथियों एवं श्रद्वालुओं के लिए मां सुंदरदेवी कथा समिति के प्रतिदिन चलने वाले भंडारे में भारी संख्या में श्रद्वालुओं ने भोजन प्रसादी ग्रहण की ।
पॉंच चीजो से मिलकर भगवान बने हैं भूमि,अग्नि,अंबर,नीर एवं वायु से ।
नर-नारी एक समान यही भारत की पहचान ।
घर की नारी दुर्गा,लक्ष्मी,सरस्वती है ।
गंगा के स्नान का,यमुना के आचमन का है एवं नर्मदा के दर्शन से हम धन्य हो जाते हैं ।
Monday, January 17, 2011
आधा दर्जन कराते खिलाडिय़ों ने दिखाऐं जौहर
आठ कराते खिलाडिय़ों के मैडल
सीहोर। मास्टर आफ ताओ एसोसिएशन आफ मार्शल आर्ट इंडिया के आधा दर्जन से अधिक खिलाडिय़ों ने छिंदवाड़ा में आयोजित हुई स्टेट लेबल ओपन कराते प्रतियोगिता में बीएसआई हेल्थ एंड स्पोट्र्स के कराते खिलाडिय़ों ने अपने अपने आयु वर्ग में उम्दा खेल का प्रदर्शन करते हुए मध्यप्रदेश ओपन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में तीन गोल्ड, दो सिल्वर और तीन तांबे के पदकों पर कब्जा किया है। मास्टर आफ ताओ एसोसिएशन आफ मार्शल आर्ट इंडिया के मुख्य प्रशिक्षक लखन कुशवाहा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के छिंदवाड़ा में आयोजित दो दिवसीय मध्यप्रदेश ओपन राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता में गत दिनों चयनित कराते खिलाडिय़ों ने जौहर दिखाते हुए शारदा विद्यालय के छात्र स्वराज कंवरे ने गोल्ड मैडल, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के जिमांशु शर्मा ने गोल्ड, चंद्रशेखर शासकीय महाविद्यालय की छात्रा निधि यादव ने गोल्ड मैडल, आइडियल महाविद्यालय के छात्र भगवान राजपूत व महात्मा गांधी महाविद्यालय के धर्मेन्द्र पचलासिया ने सिल्वर, सेंट मेरी के छात्र अशुतोष पंसारी, सेंट मेरी के छात्र दीपक वर्मा और राहुल वर्मा ने तांबे का मैडल हासिल किया है। इस अवसर पर अनेक खेल प्रेमियों ने बधाई दी है। जिसमें प्रमुख रूप से विधायक रमेश सक्सेना, क्लब के चेयरमैन प्रमोद पटेल, वरिष्ठï समाजसेवी अखिलेश राय, जिला पंचायत अध्यक्ष धर्मेन्द्र चौहान, नगर पालिका अध्यक्ष नरेश मेवाड़ा, पूर्व जनपद अध्यक्ष देवेन्द्र सक्सेना, संस्कार इंटरनेशनल स्कूल के केदार सिंह बंगौरिया, वरिष्ठï साहित्यकार पंकज पुरोहित, स्वामी विवेकानंद कालेज के संचालक हरीश राठौर, रजनीश अग्रवाल, मनोज दीक्षित मामा, डॉ.अनीस खान, कराते प्रशिक्षक विमला ठाकुर, सोनू शर्मा, पार्षद माखन परमार, जिला शिक्षा अधिकारी धर्मेन्द्र शर्मा, खेल अधिकारी आनंद स्वामी, फुटबाल एसोसिएशन के सचिव मनोज कन्नौजिया आदि शामिल है।
सीहोर। श्यामपुर भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष देवेन्द्र सक्सेना और समाजसेवी प्रदीप सक्सेना ने प्रदेश सरकार द्वारा अगले साल से एक फीसदी ब्याज दर पर ऋण मुहैया कराने के निर्णय का स्वागत किया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रदीप कुमार सक्सेना ने कहा कि यह पहल करने वाला मप्र देश का पहला राज्य होगा। वर्तमान में किसानों को तीन फीसदी ब्याज पर ऋण दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने यह घोषणा से आने वाले समय में किसानों को राहत मिलेगी। ठंड और पाले में अपनी फसल गंवा चुके इन किसानों ने इसे बड़ी राहत बताया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार सदैव भूमि पुत्रों और अन्नदाता किसानों की सच्ची हितैषी है। उन्होंने कहा कि सरकार ब्याज दरों का पुनर्निर्धारण भी करेगी। किसानों से कर्जे की वसूली स्थगित करने के साथ ही एक वर्ष का ब्याज भी माफ कर दिया जाएगा। इसकी भरपाई सरकार करेगी। उन्होंने कहा कि किसानों द्वारा लिए गए कर्ज पर एक वर्ष की ब्याज माफी के साथ ही अगले वर्ष से उनसे कर्ज राशि पर कम ब्याज लिया जाएगा। उन्होंने पाला प्रभावित कुछ गांवों का दौरा करने के बाद किसानों को मध्यप्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। इसके तहत किसानों से ऋण वसूली स्थगित करने सहित दलहन, अन्य फसलों, फलदार वृक्षों को पाले से पहुंचे नुकसान के तहत अलग-अलग मुआवजा राशि देने की बात बताई। इस अवसर पर उनके साथ सतीश धूत, अवध उस्ताद, महेश शर्मा, डॉ.रमेश राजपूत, विधासागर शर्मा, ओम प्रकाश राजपूत, रमेश साहू, रमेश सेन, नंदकिशोर मालवीय, रमेश राजपूत मामा, सत्तार खां, लखन कुशवाहा, विकास विश्वकर्मा आदि शामिल है।
रोहित शर्मा के टीम में न होने पर क्रिकेट प्रेमी हतप्रभ
सीहोर। भाजपा प्रत्याशी के रुप में विजयी रहे नपा अध्यक्ष नरेश मेवाड़ा ने आज दोपहर में नगर पालिका अध्यक्ष के रुप में पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर गौ सेवक आयोग अध्यक्ष मेघराज जैन, पूर्व कार्यवाह राघवेन्द्र सिंह, विधायक रमेश सक्सेना, नागरिक सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रकाश व्यास, भाजपा जिला अध्यक्ष रघुनाथ भाटी, उपाध्यक्ष गिरधर गोपाल कुईया,सीताराम यादव आदि विशेष रुप से उपस्थित थे। मंत्रोच्चार के साथ पूर्ण विधि विधान के साथ पूजन अर्चन कराए जाने के बाद श्री मेवाड़ा ने पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर भाजपा के नवनिर्वाचित पार्षद गण उपस्थित थे।
Sunday, January 16, 2011
भाजपा सदैव भूमिपुत्रों के साथ-देवेन्द्र सक्सेना
सीहोर। स्वामी विवेकानंद कालेज के संचालक और जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री युवा समाजसेवी हरीश राठौर को सर्व सम्मति से वर्ष 2012-2013 का रोटरी क्लब का अध्यक्ष मनोनीत किया गया हैै। इस संबंध में वरिष्ठï रोटेरियन केपी शास्त्री ने बताया कि रविवार को नगर के तहसील चौराहा स्थित दुल्हा बादशाह स्थित कार्यालय में एक विशेष बैठक के दौरान श्री राठौर को अध्यक्ष मनोनीत किया गया। इसका प्रस्ताप एसएस मोदी ने रखा। जिस पर सर्व सम्मति से यह निर्णय किया गया। इस दौरान बैठक में रोटरी क्लब के रोटे.द्वारका अग्रवाल, रोटे.डॉ.एसआर गट्टानी, रोटे. हरीश अग्रवाल, रोटे. केपी शास्त्री, रोटे. जाली कुरियन, रोटे.एसएस मोदी, रोटे.सुदर्शन महाजन, रोटे.कमल विजयवर्गीय, रोटे.कैैलाश अग्रवाल, रोटे.रमेश साहू और रोटे.बाबू भाई मिस्त्री आदि शामिल थे।
भारत की संस्कृति परिवार है,पश्चिम की संस्कृति बाजार - स्वामी अवधेशानंद जी गिरी
मुख्यमंत्री के गृह ग्राम जैत में रामकथा का आयोजन
मुख्यमंत्री स्वयं देख रहे है भंडारे की व्यवस्था
रामस्वरूप साहू
श्रीरामकथा में श्रीरामजन्म से पूर्व नारद मोह की सुन्दर शब्दों की माला पिरोकर प्रभावी वर्णन करते हुऐ चित्रण को सजीव कर दिया उन्होंने कथा में शमनु ,शतरूपा का भी उल्लेख किया । स्वामी अवधेशानंद गिरीजी महाराज ने रामजन्म से पूर्व नारद मोह का वर्णन करते हुऐ कहा कि गोस्वामी तुलसीदास ने नारद का चरित्र उत्तम बताया रामजन्म से पूर्व ब्रम्ह के मानस पुत्र नारद का स्मरण किया जाता है,नारद सन्यासी हैं,परिव्राजक हैं,यायावर हैं । नारद ने तपकर अपने अंतकरण को पवित्र कर लिया । देवऋषि नारद के मन में इंद्रासन पाने की इच्छा जागी । इंद्रासन पाने के लिए घोर तपस्या करने लगे जिससे इंद्रासन डांवाडोल होने लगता है। देवऋषि नारद के मन में इंद्रासन पाने की इच्छा जागी । तपस्या भंग करने इंद्र अपने मंत्री कामदेव को भेजते है लेकिन कामदेव की एक नहीं चलती है । तीनों लोकों का भ्रमण करने वाले ऋषि नारद ने एक बार अपनी सुंदरता का मोह पाल लिया व विश्वमोहिन माता लक्ष्मी जी पर रीझ गये वे तीनो लोकों में जा जाकर अपने सौन्दर्य के कसीदे पढ़वाने निकल पड़े व सभी देवताओं से कहने लगे कि मैं अब शादी करना चाहता हॅूं । स्वामी गिरी जी महाराज जी ने शायर वशीर बद्र का शेर पढ़ते हुऐ कहा कि -
वो अपने को बेहतर शुमार करता है ।
अजीब आदमी है वो खुद अपना शिकार करता है ।।
वो खुद नुमाईश कर रहा ,अपनी जग हंसाई कर रहा
जरा सा जोश क्या दरिया में आया है .........................
सभी देवताओं ने उन्हें ऐसा न करने की सलाह दी लेकिन वे अपने निर्णय के अनुरूप सभी के पास जा जाकर अपनी सुंदरता की दुहाई देने लगे तब भगवान नारायण ने उनका रूप वानर का कर दिया जिससे नारद जी अत्यंत कुपित हुए । एवं नारद जी ने भगवान को 3 श्राप देते हुए कहा कि तुम भी अपनी पत्नी के वियोग में वन-वन मारे -मारे फिरोगे ओर यही बंदर तुम्हारी सहायता करेंगे । जब नारद जी को पता चला कि मुझे भक्त ओर भगवान का एहसास कराने वाले कोई नहीं स्वयं भगवान हैं नारद जी अत्यंत शर्मिदा हुऐ एवं भगवान से क्षमा याचना की। भागवान ने नारद जी को पुन उनका वास्तविक स्वरूप लौटा दिया । श्रीरामकथा के उपरांत भाजपा नेता श्री लालकृष्ण आडवाणी ने गिरीजी महाराज के आदेश पर श्रद्वालुओं को संबोधित करते हुऐ कहा कि मैं असीम श्रद्वा के साथ स्वामीजी को देखता हॅूं । सामान्य जीवन में संसार के संपर्क होने के कारण नैतिक प्रदूषण बढ़ जाता है इससे विमुख होने का स्थान संतो के प्रवचन ही हो सकते हैं । बचपन से ही मेरे मन में सोमनाथ का सबसे ज्यादा प्रभाव है । अयोध्या में भी सरदार वल्लभ भाई पटेल ने जिस प्रकार संसद में प्रस्ताव पेश कर मंदिर बनवाया था उसी प्रकार के प्रयास राम मन्दिर के लिए भी होना चाहिए । श्रीरामकथा के आयोजक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्री आडवाणी का स्वागत करते हुऐ कहा कि जैत की धरती उनके आने से गौरवान्वित हुई है । यहॉं पर धर्मयज्ञ एवं सेवा यज्ञ दोनो साथ चल रहे हैं । अंत में आरती की गई जिसमें भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेता लालकृष्ण आडवाणी,मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं उनकी धर्म पत्नी साधना सिंह,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा,संस्कृति मंत्री लक्ष्तीकान्त शर्मा,वन मंत्री सरताज सिंह,कृषिमंत्री रामकृष्ण कुसमारिया ,राजस्वमंत्री करण सिंह वर्मा, राजेन्द्र शुक्ला,भोपाल महापौर कृष्णा गौर पूर्व सांसद रामपाल सिंह शिव चौबे ़,विजयपाल सिंह ,रमाकान्त भार्गव, नरेन्द्र सिंह चौहान,राजेन्द्र सिंह,धर्मेन्द्र सिंह चौहान , रामकिषन चौहान,रामसेवक पटेल,महेन्द्र शर्मा,आजाद सिंह राजपूत, मीडिया प्रभारी रामस्वरूप साहू ,महेश उपाध्याय,डा. पीसी साहू ,महेन्द्र भाउ,बुलन्दर चौहान,मदन गुरू पवन विजयवर्गीय,अजय शर्मा,नगेन्द्र शर्मा आदि ने आरती में भाग लिया । आरती के बाद सभी श्रद्वालुओं के लिए मां सुंदरदेवी कथा समिति के भंडारे में भारी संख्या में श्रद्वालुओं ने भोजन प्रसादी ग्रहण की । राम कथा के दौरान स्वामी अवधेशानंद गिरी जी महाराज के सद्विचार -
मन परिवर्तन का आकांक्षी है ।
पाप वह है जिसके प्रकाशन से भय लगे ।
पुण्य वह है जिसके प्रकाशन से खुशी मिलती है ।
Saturday, January 15, 2011
प्रदेश में राम राज्य दिखना शुरू
सीहोर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गांव जैत में हो रही रामकथा में देश के पूर्व गृह मंत्री लालकृष्ण आडवाणी शनिवार को शामिल हुए। श्री आडवाणी का आत्मीय स्वागत कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया।
शुक्रवार से ग्राम जैत में श्रीराम कथा का आयोजन किया गया है जिसमें देश के ख्यातनाम कथावाचक अवधेशानंद जी के श्री मुख से राम नाम की बयार बह रही है। जिसमें शनिवार को श्री आडवाणी भी शामिल हुए। यहां पर उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में राम राज्य दिखना शुरू हो गया है जिसके लिए सीएम की जितनी तारीफ की जाए वो कम है श्री आडवाणी ने ेकहा कि सीएम की तारीफ के लिए शब्द नहीं है। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा, वन मंत्री सरताज सिंह तथा कृषि मंत्री रामकृष्ण कुसमारिया उपस्थित थे।
Friday, January 14, 2011
गीतों के बंजारे कवि रमेश हठीला का हैदराबाद में निधन
आज साजन का संदेसा आ गया है
ये निमंत्रण मुझको भी तो भा गया है
आओ सब मिलकर बधावें गीत गाओ
और दुल्हन की तरह डोली सजाओ
- श्री रमेश हठीला
सीहोर के यशस्वी कवि तथा साहित्यकार रमेश हठीला का लम्बी बीमारी के बाद हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया । सीहोर के साहित्य जगत ने उनके निधन के साथ ही एक महत्वपूर्ण कवि को खो दिया । बंजारे गीत पुस्तक के माध्यम से राष्ट्रीय साहित्यिक परिदृश्य पर अपनी पहचान छोड़ने वाले श्री हठीला इकसठ वर्ष के थे ।
देश भर के कवि सम्मेलनों में अपने ओज के गीतों से अपनी अलग पहचान स्थापित करने वाले गीतकार तथा सीहोर की साहित्यिक गतिविधियों का केन्द्र बिन्दु रहने वाले गीतकार श्री रमेश हठीला का हैदराबाद में कल शाम दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया । वे पिछले तीन माह से वहां इलाज हेतु गये हुए थे । काल के भाल पर गीत मैंने लिखा / मौत आई अगर उसका भी मन रखा / हार मानी नहीं काल हारा स्वयं / एक पल को मुझे क्यों हुआ ये भरम / जिंदगी के लिये गीत मैं गाऊँगा / मैं हँ बंजारा बादल, भटकता हुआ / प्यासी धरती दिखी तो बरस जाऊँगा। जैसे गीतों से जाने वाले गीतकार रमेश हठीला सीहोर की सभी साहित्यिक संस्थाओं से जुड़े हुए थे । शिवना साहित्यिक संस्था के वे संस्थापक सदस्य थे, सीहोर में पिछले तीस बरसों से लगातार आयोजित हो रहे जनार्दन शर्मा पुण्य स्मरण संध्या तथा सम्मान समारोह से वे सक्रियता से जुड़े हुए थे । तीन वर्ष प्रकाशित होकर आया उनका काव्य संग्रह बंजारे गीत राष्ट्रीय स्तर पर काफी चर्चित रहा था । एक और जहां वे अपने ओज के स्वारथ के अंधों ने कैसा हश्र किया बलिदान का / लहूलुहान नजर आता है नक्शा हिन्दुस्तान का जैसे गीतों के लिये जाने जाते थे वहीं कोमल श्रंगार के सांस तुम, मधु आस तुम, श्रंगार का आधार तुम / तुम ही उद्गम, अंत तुम ही, कूल तुम मझधार तुम जैस गीतों को अपनी सुमधुर आवाज में प्रस्तुत करने में भी उनका कोई सानी नहीं था । ढलते देखा है सूरज को, चंदा देखा गलते / काल चक्र की चपल चिता में देखा सबको जलते/ अपना जीवन पूरा करके टूट गया हर तारा/ नियती के इस कड़वे सच क्यों हम आंख चुराएँ, जैसे जीवन दर्शन के गीत भी उनकी सशक्त लेखनी से जन्म लेते थे । श्री हठीला अपनी कुंडलियों के लिये भी खासे लोकप्रिय थे जो वे लगभग हर समाचार पत्र के लिये सम सामयिक घटनाओं पर आठ पंक्तियों वाली चुटीली कुंडलियां लिखा करते थे जो बहुत पसंद की जाती थीं, इस प्रकार की कुंडलियां उन्होंने लगभग दो हजार से भी अधिक लिखीं थीं । पिछले कुछ दिनों से साहित्यिक पुस्तकों की समीक्षा लिखने से भी जुड़ गये थे, उनकी समीक्षाएं देश की सभी महत्वपूर्ण साहित्यिक पत्रिकाओं में लगातार प्रकाशित हो रहीं थीं । वाशिंगटन हिंदी समिति तथा शिवना प्रकाशन द्वारा संयुक्त रूप से प्रकाशित भारतीय मूल के पांच हिंदी लेखकों की महत्वपूर्ण पुस्तक धूप गंध चांदनी की भूमिका भी उन्होंने लिखी थी जो अंतर्राष्ट्रीय हिंदी जगत में काफी सराही गई थी । निधन से कुछ ही दिन पूर्व उन्होंने उजला आसमान नामक पुस्तक की भूमिका अस्पताल में ही लिखी थी । वे पत्रकारिता से भी जुड़े हुए थे तथा ऐतिहासिक तथा धार्मिक समाचार नियमित रूप से लिखा करते थे जिला पत्रकार संघ के संस्थापक सदस्यों में भी वे थे । शहर के इतिहास की उनको अच्छी खासी जानकारी थी । होली के अवसर पर उनके द्वारा निकाले गये विशेष समाचार पत्र का पूरे शहर को इंतजार रहता था । उनकी चुटीली तथा गुदगुदाने वाली काव्यमय उपाधियां कई दिनों तक शहर में चर्चा का केन्द्रबिन्दु रहती थीं । होली के विशेष अंक में हास्य समाचार तथा अन्य सामग्रियां भी वे स्वयं जुटाते थे । श्री हठीला को प्रतिष्ठित जनार्दन सम्मान सहित कई सम्मान तथा पुरस्कार प्राप्त हो चुके थे । हिंदी कवि सम्मेलन के मंचों की प्रतिष्ठित कवयित्री मोनिका हठीला के वे पिता थे । उनके निधन से सीहोर के साहित्य आकाश का एक चमकीला सितारा टूट गया है । देर रात उनके निधन का समाचार मिलते ही शहर के साहित्यिक, सांस्कृतिक तथा पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई । श्री हठीला का अंतिम संस्कार हैदराबाद में ही किया जायेगा । तीन दिन बाद उनका अस्थि कलश हैदराबाद से सीहोर लाया जायेगा । प्यार से तेरा अभी परिचय नहीं है ये समर्पण है कोई विनिमय नहीं है / मात्र मोहरे हैं सभी शतरंज के हम / मौत कब हो जाये ये निश्चय नहीं है / जो मिला उनमुक्त हाथों से लुटाओ / अर्थ जीवन का कभी संचय नहीं है, जैसी पंक्तियों का गीतकार सब कुछ उन्मुक्त हाथों से लुटा कर बिना कुछ संचय किये सीहोर से सैंकड़ों किलोमीटर दूर दकन के हैदराबाद में गहरी नींद सो गया ।
परिवहन अधिकारी से बातचीत
तहसीलदार ने जड़ा ताला, सरपंच ने दिया धरना
Thursday, January 13, 2011
सीहोर आष्टा के बीच निजी वाहन बंद
सीहोर। सीहोर से आष्टा के बीच चलने वाले निजी वाहनों के परमिट निरस्त कर दिए जाने के कारण सैकड़ो यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। आक्रोशित वाहन चालको ने आरटीओ कार्यालय पहुंचकर अपना विरोध दर्ज कराया पर वहां पर कोई जवाबदार अधिकारी न मिलने के कारण बातचीत का रास्ता नहीं खुल पाया। सीहोर और आष्टा के बीच करीब सवा सौ से भी अधिक कू्रजर तथा अन्य छोटे वाहन चलते है जिनके परमिट आरटीओ द्वारा निरस्त कर दिए गए है जिससे नाराज होकर आज वाहन मालिकों ने विरोध प्रकट करते हुए वाहन आरटीओ कार्यालय पर खड़े कर दिए पर वहां आरटीओ अधिकारी के न होने के कारण बातचीत के रास्ते नहीं खुल सके। वाहन सेवा बंद कर दिए जाने के कारण सीहोर से आष्टा तथा आष्टा से सीहोर आने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। लोगों को इन्दौर जाने वाली बसो पर निर्भर रहना पड़ा। स्थानीय बस स्टैंड और नदी चौराहे पर यात्रियों की भारी भीड़ देखी गई।
शहीदों की चिता पर लगेगा मेला
सीहोर। शहीदों की चिताओ पर लगेगे हर बरस मेले, वतन पर मरने वालों का बाकी यही निशा होगा, 1857 की क्रांति के अमर शहीदों की याद में मकर संक्राति के दिन हर बरस की भांति इस बरस भी लोगों का समूह सैकड़ा खेड़ी स्थित समाधि स्थल पर पहुंचकर श्रद्धासुमन अर्पित करेगा। 1857 की क्रांति के दौरान सीहोर के ग्राम सैकड़ाखेड़ी में 356 सैनिकों को अंग्रेजों ने पेड़ पर फांसी पर लटका दिया था। उनका समाधि स्थल आज भी अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है पर हर साल 14 जनवरी को मकर संक्राति के दिन इन शहीदों की याद में बसंत उत्सव आयोजन समिति के तत्वावधान में एक कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें श्रद्धा के साथ याद किया जाता है। इस साल भी यह आयोजन शुक्रवार की सुबह साढ़े दस बजे आयोजित किया गया है। बसंत उत्सव आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने सभी देश भक्त नागरिकों से आयोजन में शामिल होकर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए आंमत्रित किया है।