सीहोर। आज दोपहर में एक तीस वर्षीय युवक का शव पुलिस ने कुए से बरामद किया है। मृतक की जेब से शराब की बोतल भ्भी निकली है जिसके आधार पर माना जा रहा है नशे की हालात में वो कुए में जा गिरा होगा।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार निकटवर्ती ग्राम धनसौंदा निवासी ३० वर्षीय राकेश आत्मज देव जी मालवीय अपनी पत्नी के साथ कस्बा पुलिस के समीप किराए के मकान में रहता था आज दोपहर में नजदीक के कुएं से उसकी लाश बरामद की गई। बाहर चप्पल पड़ी हुई थी उसके आधार पर नीचे देखा गया तो उसकी लाश मिली। पुलिस को उसकी जेब से देशी शराब की बोतल भी मिली है जिसके आधार पर यह माना जा रहा है कि नशे की हालात में वो गिर गया होगा। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच कार्य शुरू कर दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार निकटवर्ती ग्राम धनसौंदा निवासी ३० वर्षीय राकेश आत्मज देव जी मालवीय अपनी पत्नी के साथ कस्बा पुलिस के समीप किराए के मकान में रहता था आज दोपहर में नजदीक के कुएं से उसकी लाश बरामद की गई। बाहर चप्पल पड़ी हुई थी उसके आधार पर नीचे देखा गया तो उसकी लाश मिली। पुलिस को उसकी जेब से देशी शराब की बोतल भी मिली है जिसके आधार पर यह माना जा रहा है कि नशे की हालात में वो गिर गया होगा। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच कार्य शुरू कर दिया है।
0 comments:
Post a Comment