सीहोर शहर के समाजसेवी सचदेवा परिवार ने एक अनुकरणीय पहल करते हुए आज अपने परिजन की स्मृति में पांच यूनिट रक्त दान किया । स्व. लाडूराम सचदेवा की छठवीं पुण्यतिथि पर आज उनके परिजनों ने रक्तदान किया । उनके पुत्र जगदीश सचदेवा की पहल पर परिजनों ने जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक पहुंच कर रक्तदान किया । ब्लड बैंक में जगदीश सचदेवा ने अपने दोनों पुत्रों यश और आनंद सहित रक्तदान किया । परिवार के कुल पांच सदस्यों ने ब्लड बैंक में पांच यूनिट रक्त दान कर ये अनुकरणीय पहल की । जगदीश सचदेवा की इस पहल की सभी ने मुक्त कंठ से सराहना की । उल्लेखनीय है कि किसी परिजन की पुण्यतिथि पर उसकी स्मृति में परिवार जनों द्वारा रक्तदान कि यह पहल प्रथम बार की गई है । जगदीश सचदेवा ने बताया कि अपने पिता की स्मृति में उनके परिवार की ये इच्छा थी कि कुछ ऐसा किया जाये जिससे वास्तविक समाजसेवा हो सके, यही सोचकर उनके परिवार ने ये निर्णय लिया ।
0 comments:
Post a Comment