यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Sunday, January 30, 2011

पुण्यतिथि पर परिजनों ने किया रक्त दान


सीहोर  शहर के समाजसेवी सचदेवा परिवार ने एक अनुकरणीय पहल करते हुए आज अपने परिजन की स्मृति में पांच यूनिट रक्त दान किया । स्व. लाडूराम सचदेवा की छठवीं पुण्यतिथि पर आज उनके परिजनों ने रक्तदान किया । उनके पुत्र जगदीश सचदेवा की पहल पर परिजनों ने जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक पहुंच कर रक्तदान किया । ब्लड बैंक में जगदीश सचदेवा ने अपने दोनों पुत्रों यश और आनंद सहित रक्तदान किया । परिवार के कुल पांच सदस्यों ने ब्लड बैंक में पांच यूनिट रक्त दान कर ये अनुकरणीय पहल की । जगदीश सचदेवा की इस पहल की सभी ने मुक्त कंठ से सराहना की । उल्लेखनीय है कि किसी परिजन की पुण्यतिथि पर उसकी स्मृति में परिवार जनों द्वारा रक्तदान कि यह पहल प्रथम बार की गई है । जगदीश सचदेवा ने बताया कि अपने पिता की स्मृति में उनके परिवार की ये इच्छा थी कि कुछ ऐसा किया जाये जिससे वास्तविक समाजसेवा हो सके, यही सोचकर उनके परिवार ने ये निर्णय लिया । 

0 comments: