सीहोर। पिछड़ा वर्ग में शामिल करने की मांग को लेकर सोमवार को रेस्ट हाउस में बाहवलपुर किराड़ समाज के लोगों ने पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य लक्ष्मी यादव के समक्ष अपना पक्ष रखा। सुनवाई के बाद आयोग सदस्य द्वारा गाड़ी अड्डा क्षेत्र का भी निरीक्षण किया। ज्ञातव्य है कि बहावलपुर महापंचायत द्वारा लंबे समय से मांग की जा रही है कि उन्हें पिछड़ा वर्ग में शामिल किया जाए जिसके लिए सीहोर, बुदनी, बैरसिया तथा औबेदुल्लागंज की पंचायत लगातार सक्रिय होकर कार्य कर रही है। इस मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी इनके द्वारा मुलाकात की गई थी। सोमवार को पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य लक्ष्मी यादव द्वारा रेस्ट हाउस में सुनवाई की गई करीब तीन घंटे से भी अधिक समय तक चली सुनवाई में आयोग के समक्ष अपना पक्ष रखा गया तथा बाद में आयोग सदस्य ने बहावलपुर किराड़ समाज बाहुल्य क्षेत्र का निरीक्षण भी किया।
0 comments:
Post a Comment