यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Saturday, January 29, 2011

पत्नी की गर्दन काट डाली

सीहोर। एक पैतींस वर्षीय युवक ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से गर्दन काट डालने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आने पर प्रकरण कायम कर लिया है। आरोपी के पिता की शिकायत पर हत्या का मामला कायम किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार की रात आठ बजे नसरुल्लागंज के ग्राम हमीदगंज मुगली निवासी 60 वर्षीय अनुसूचित जाति का हरजी अपने छोटे पुत्र सुनील अपने घर के बाहर सर्दी से बचने के लिए अलाव पर आग ताप रहे थे। दोनों अपनी बातों में मस्त थे और हर जी की बड़ी बहू 32 वर्षीय शाइना बाई रसोई घर में सभी के लिए भोजन बना रही थी तभी पिता-पुत्रों को शाइना बाई के चीख पुकार सुनाई दी, दोनों आग को छोड़कर रसोईघर में पहुंचे तो उनके पैरों से जमीन खिसक गई, हरजी का बड़ा पुत्र श्रीराम के हाथ में खून से सनी कुल्हाड़ी थी और उसकी पत्नी खून से लथपथ अवस्था में नीचे पड़ी थी जिसकी गर्दन पर करीब तीन से चार प्रहार किए गए थे, थोड़ी देर में शाइना बाई ने दम तोड़ दिया। पुलिस को इस आशय की जानकारी हरजी ने स्वयं ही दी है। हर जी के अनुसार यह दोनों ही ग्राम खंडवा में शादी के समारोह में भाग लेने के लिए गए थे वहां से लौटकर आने के बाद ही श्रीराम का व्यवहार अपनी पत्नी के प्रति ठीक नहीं चल रहा था । पुलिस ने प्रकरण कायम कर जांच कार्य शुरू कर दिया है।

0 comments: