यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Wednesday, January 12, 2011

सीएम ने देखी फसले और दिया आश्वासन

सीहोर। बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अहमदपुर क्षेत्र का दौरा कर वहां पाले से खराब हुई फसलों का अवलोकन कर किसानों को आश्वस्त किया कि उन्हें हर कीमत पर सहायता दिलाई जाएगी। अहमदपुर में सभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि किसानों को जिस मान से नुकसान हुआ उन्हें उस मान से सहायता प्रदान करने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखी जाएगी। सभा को संबोधित करने के पहले उन्होंने ग्राम वनखेड़ा और चरनाल में फसलों को देखा। बुधवार का कार्यक्रम अचानक घोषित होने से प्रशासन ने ताबड़तोड़ में व्यवस्थाएं की। किसानों में उनके आने से उम्मीद की किरणें जागी है।

0 comments: