यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Saturday, January 22, 2011

आइजी ने ली क्लास

सीहोर। छात्र ईशान शर्मा हत्याकांड को लेकर विरोध के स्वर तेज होने के साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। शनिवार की दोपहर में आईजी शैलेन्द्र श्रीवास्तव ने कोतवाली पहुंचकर स्थिति की समीक्षा की और अधिकारियों की क्लास ली। इसके बाद श्री श्रीवास्तव छात्र ईशान शर्मा के घर पहुंचकर उनके परिजनों से चर्चा की। आज पहली बार आईजी श्री शैलेन्द्र श्रीवास्तव पत्रकारों से पर्याप्त दूरी बनाए हुए दिखाई दिए।

0 comments: