यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Friday, January 14, 2011

तहसीलदार ने जड़ा ताला, सरपंच ने दिया धरना

सीहोर। ग्राम पंचायत दोराहा में तहसीलदार द्वारा पंचायत भवन स्थित सेकेट्री के कक्ष में ताला डाल दिया । इसके विरोध में दोराहा सरपंच ने पंचायत कार्यालय के सामने धरना देना शुरू कर दिया है । सरपंच महिला सरपंच शहाना पठान ने इसे प्रशासन द्वारा महिलाओ पर किया अत्याचार बताते हुए धरना प्रारंभ कर दिया है । सरपंच का कहना है कि चंद लोगों द्वारा की गई झूठी शिकायत के आधार पर बगैर जांच किए तहसीलदार ने यह कार्य किया है । पंचायत में जांच करने का अधिकार पंचायत विभाग से संबंधित अधिकारियों को है । कार्रवाई के विरोध में सरपंच शहाना पठान, पूर्व सरपंच कलीम पठान अनेक पंचों के साथ इस कार्रवाई के विरोध में धरने पर बैठ गये हैं । पंचायत के उप सरपंच मनोहर यादव ने ज्ञापन देकर तहसीलदार से पेंशन नहीं बनने और राष्ट्रीय ग्रामीण योजना के तहत कुंए नहीं खुदवाने  सहित अनेक शिकायतें की हैं । इस पर सचिव और सरपंच का कहना है की उप सरपंच दबाव बना कर अपात्र लोगों को पेंशन दिलवाना चाह रहे हैं और ऐसे कुंओं के लिये स्वीकृति कराना चाह रहे हैं जो पहले से ही खुदे हुए हैं । सेकेट्री द्वारा थाना दोराहा में उप सरपंच के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने की शिकायत दर्ज करवाई गई । ग्राम वासियों ने भी गुरूवार को  उप सरपंच पर कार्रवाई किये जाने की मांग को लेकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा है ।

0 comments: