यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Monday, January 10, 2011

कर्ज से तंग आकर आत्महत्या

आत्महत्या पर राजनीति गरमाई, प्रदेश अध्यक्ष पहुंचें किसान के घर
सीहोर। निकटवर्ती ग्राम ब्रिजीशनगर में कर्ज से तंग आकर आत्महत्या का मामला सोमवार को भी सरगर्म बना रहा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश पचौरी ने किसान के घर पहुंच कर सांत्वना प्रदान करते हुए पूरे मामले की जानकारी प्राप्त की। इछावर थानान्र्तगत ब्रिजीशनगर में रविवार को 40 वर्षीय किसान शिव प्रसाद आत्मज आमन सिंह मेवाड़ा ने आत्म हत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी। बताया जाता है कि किसान पर बैंक आफ महाराष्ट्र का कर्ज चढ़ा हुआ था जिससे तंग आकर ही उसने आत्म हत्या कर ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है पर कर्ज से तंग आकर आत्म हत्या के इस मामले ने राजनैतिक रंग ले लिया है जिस पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश पचौरी सोमवार की सुबह किसान के घर ब्रिजीशनगर पहुंचे और पूरी स्थिति की जानकारी ली। प्रशासनिक हल्कों में भी सीएम के जिले तथा राजस्व मंत्री के गृह क्षेत्र में आत्म हत्या का मामला सरगर्म बना हुआ है ऊपर से सुरेश पचौरी का आगमन सबकी नींद उड़ा गया है। बहरहाल देखना यह है कि आने वाले दिनों में किसान की आत्महत्या का मामला क्या स्थिति निर्मित करता है?

0 comments: