यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Thursday, January 27, 2011

लोगों ने स्वेच्छा से कारोबार बंद रखा

सीहोर। होनहार छात्र ईशान शर्मा हत्याकांड में पुलिस की विफलता को देखते हुए लोगों ने गुरुवार को स्वेच्छा से अपना कारोबार बंद रखकर विरोध प्रकट किया। बाजार के अभूतपूर्व बंद का अंदाज इसी बात से लगाया जा रहा है कि सराय और मछली बाजार क्षेत्र भी पूरी तरह बंद रहा।
19 जनवरी की शाम से लापता शारदा विद्या मंदिर की कक्षा आठंवी का छात्र बड़ा बाजार निवासी ईशान शर्मा की लाश 20 जनवरी की रात को मिसरोद के जंगल से बरामद की गई थी उसके बाद से ही सीहोर में तनाव और आक्रोश का वातावरण बना हुआ है। पूरे क्षेत्र में लोग चिंता ग्र्रस्त दिखाई दे रहे है। युवक कांग्रेस और एनएसयूआई के तत्वावधान में सोमवार को स्कूल कालेज बंद रहे, गुरुवार को छावनी संघर्ष समिति तथा कांग्रेस के आव्हान पर बाजार बंद रहा। लोगों ने स्वेच्छा से कारोबार बंद कर अपना विरोध प्रकट कर नाराजगी जाहिर की। दोपहर में जिला कांगे्रस अध्यक्ष कैलाश परमार, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय सहित हरीश राठौर, राजाराम कसौटिया,  हफीज चौधरी, अशफाक खान, मृदुल राज तोमर आदि कई कांग्रेस नेताओं ने शहर का भ्रमण किया। 

0 comments: