यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Saturday, January 22, 2011

शहर एक होता नजर आ रहा है

सीहोर। छात्र ईशान शर्मा हत्याकांड को लेकर शनिवार को सारा शहर एक जुट होता नजर आ रहा है। शुक्रवार को शव आने के बाद किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं करने वाले शहर सीहोर के लोग एकजुट होते नजर आए। विभिन्न संगठनों ने स्वेच्छा से एकराय होकर प्रदर्शन किए। करीब एक दर्जन से भी अधिक संगठनों ने विरोध प्रदर्शित किया। छावनी क्षेत्र के लोगों द्वारा काली पट्टी बांधकर पुलिस के प्रति नाराजगी जाहिर कर प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपे।

0 comments: