यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Wednesday, January 19, 2011

लाल चौक पर झंडा फहराने की अपील

सीहोर। भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता प्रिंस राठौर ने भारतीय युवा मोर्चा द्वारा जम्मू कश्मीर के लाल चौक पर झंडा फहराने के निर्णय को उचित बताया है। जो लोग देश विरोधी बयान दे रहे हैं, उनके खिलाफ अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की आड़ में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है, जबकि बीजेपी देश के एक हिस्से में झंडा फहराने की बात कह रही है, तो उसकी आलोचना की जा रही है। जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। इसलिए आगामी 26 जनवरी को भारतीय जनता पार्टी के युवा बड़ी संख्या में लाल चौक जाकर वहां पर झंडा फहराया जाए। उन्होंने अरुंधती राय का बिना नाम लिए कहा कि कुछ ताकतें देश को तोडऩा चाहती हैं। इन्हीं ताकतों का कहना है कि कश्मीर भारत का हिस्सा कभी नहीं रहा। जब बीजेपी इनकी आलोचना करती है तो तर्क दिया जाता है कि देश में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है। उन्होंने ने कहा कि देश तोडऩे की कोशिश में लगे इन तत्वों के समर्थक ही बीजेपी द्वारा तिरंगा फहराने का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह राजनीतिक विकृति है कि जो तत्व देश विरोधी बातें कर रहे हैं उन्हें समर्थन दिया जा रहा है, और बीजेपी को झंडा फहराने से रोकने की अपील की जा रही है।   मांग करने वालों में प्रमुख रूप से युवा मोर्चा के वरिष्ठ सदस्य ललित शर्मा, विष्णु वर्मा, मारुति शिशिर, अमित शर्मा, अंकुर शर्मा, मुकेश यादव, मोहन यादव, अतुल यादव, कपिल यादव, विनोद यादव, शैलेन्द्र राठौर, हेमंत सिंह दरबार, धर्मेन्द्र पहलवान, अमित कटारिया, दीपू चौरसिया और गोलू राठौर आदि शामिल है।

0 comments: