यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Thursday, January 13, 2011

सीहोर आष्टा के बीच निजी वाहन बंद

वाहन चालकों ने किया कार्यालय पर विरोध
सीहोर। सीहोर से आष्टा के बीच चलने वाले निजी वाहनों के परमिट निरस्त कर दिए जाने के कारण सैकड़ो यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। आक्रोशित वाहन चालको ने आरटीओ कार्यालय पहुंचकर अपना विरोध दर्ज कराया पर वहां पर कोई जवाबदार अधिकारी न मिलने के कारण बातचीत का रास्ता नहीं खुल पाया। सीहोर और आष्टा के बीच करीब सवा सौ से भी अधिक कू्रजर तथा अन्य छोटे वाहन चलते है जिनके परमिट आरटीओ द्वारा निरस्त कर दिए गए है जिससे नाराज होकर आज वाहन मालिकों ने विरोध प्रकट करते हुए वाहन आरटीओ कार्यालय पर खड़े कर दिए पर वहां आरटीओ अधिकारी के न होने के कारण बातचीत के रास्ते नहीं खुल सके। वाहन सेवा बंद कर दिए जाने के कारण सीहोर से आष्टा तथा आष्टा से सीहोर आने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। लोगों को इन्दौर जाने वाली बसो पर निर्भर रहना पड़ा। स्थानीय बस स्टैंड और नदी चौराहे पर यात्रियों की भारी भीड़ देखी गई।

0 comments: