यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Thursday, January 13, 2011

शहीदों की चिता पर लगेगा मेला


शहीदों की समाधि पर पहुंचेगे लोग
सीहोर। शहीदों की चिताओ पर लगेगे हर बरस मेले, वतन पर मरने वालों का बाकी यही निशा होगा, 1857 की क्रांति के अमर शहीदों की याद में मकर संक्राति के दिन हर बरस की भांति इस बरस भी लोगों का समूह सैकड़ा खेड़ी स्थित समाधि स्थल पर पहुंचकर श्रद्धासुमन अर्पित करेगा। 1857 की क्रांति के दौरान सीहोर के ग्राम सैकड़ाखेड़ी में 356 सैनिकों को अंग्रेजों ने पेड़ पर फांसी पर लटका दिया था। उनका समाधि स्थल आज भी अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है पर हर साल 14 जनवरी को मकर संक्राति के दिन इन शहीदों की याद में बसंत उत्सव आयोजन समिति के तत्वावधान में एक कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें श्रद्धा के साथ याद किया जाता है। इस साल भी यह आयोजन शुक्रवार की सुबह साढ़े दस बजे आयोजित किया गया है। बसंत उत्सव आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने सभी देश भक्त नागरिकों से आयोजन में शामिल होकर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए आंमत्रित किया है।

0 comments: