यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Thursday, January 6, 2011

सौहार्द पूर्ण वातावरण बना रहा



सीहोर। आज मतदान के दौरान सौहार्द पूर्ण वातावरण देखा गया। हाउसिंग बोर्ड कालोनी में जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश परमार और भाजपा जिला अध्यक्ष रघुनाथ सिंह भाटी ने पहले हाथ मिलाया फिर दोनों ने मतदान केन्द्रों की स्थिति का जायजा लिया। यहां पर युवा नेता हरीश राठौर, राजाराम बड़े भाई तथा सुनील लोवानिया उपस्थित थे। इसके बाद पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा ने नसरुल्लागंज के नेता रवि मालवीय से सौहार्द पूर्ण वातावरण में चर्चा की। इसके अलावा यहां पर बड़ी संख्या में भाजपा और कांग्रेस के नेता भोपाल, बुदनी, रेहटी आदि शहरो से आए हुए थे।

0 comments: