सीहोर। आज नगर पालिका के अध्यक्ष पद और 34 पार्षदों के लिए सुबह आठ बजे से प्रारंभ हुआ मतदान शाम पांच बजे तक लगातार जारी रहा। इक्का दुक्का स्थानों पर छुटपुट वारदातों को छोड़कर मतदान शांति पूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। दोपहर तीन बजे तक चालीस प्रतिशत मतदान हुआ था। इसके बाद शाम चार बजे तक लगभग साठ प्रतिशत मतदान हुआ है। कलेक्टर संदीप यादव ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती गीतिका यादव के साथ वार्ड क्रमांक 29 में मतदान किया। सहायक निर्वाचन अधिकारी गिरीश शर्मा ने भी मतदान किया। बडिय़ाखेड़ी में एक मतदान अभिकर्ता को थप्पड़ मार दिए जाने के कारण विवाद की स्थिति बन गई थी। कलेक्टर संदीप यादव द्वारा वाहनों से घूम रहे नेताओं को भी रोक दिया उनसे कहा गया कि वे प्रत्याशी के साथ ही एक वाहन का उपयोग कर सकते है।
0 comments:
Post a Comment