यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Saturday, January 29, 2011

सुषमा स्वराज का भव्य स्वागत किया

सीहोर। लोक सभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज के नगर आगमन पर विधायक रमेश सक्सेना के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर नगर मंडल के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से गगनभेदी नारे लगाकर जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर एक वाहन रैली भी निकाली गई।
स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष रघुनाथ सिंह भाटी, जिला महामंत्री पंडित रमाकांत समाधिया, नगर पालिका अध्यक्ष नरेश मेवाड़ा, नगर मंडल अध्यक्ष सुनील लोवानिया, जिला पंचायत उपाध्यक्ष मायाराम गौर, मंडी समिति अध्यक्ष तुलसीराम मेवाड़ा, श्यामपुर मंडल अध्यक्ष देवेन्द्र सक्सेना, सीताराम यादव, रीना मिश्रा, सुरेन्द्र राठौर, कैलाश कुशवाहा, पवन जैन, महेश पारिख, सुदीप व्यास, पार्वती गहलोत, कविता यादव, प्रेमलता राठौर, प्रभा राठौर, प्रदीप गौतम, माखन परमार, प्रतीक पालीवाल, कैलाश सिंगोरिया, विपिन शास्ता, राजेश मांझी, दिनेश कटारिया, पप्पू हेमराज शर्मा, खुशहाल दादा, महेश माहेश्वरी, अभिषेक जैन, मुकेश मेवाड़ा, हेमा सोनू व्यास, मधुबाला धर्मेन्द्र राठौर, सुशील ताम्रकार आदि शामिल थे।

0 comments: