यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Wednesday, January 19, 2011

सुकवि पं. जनार्दन शर्मा पुण्य स्मरण आज

गीतकार हठीला को भी दी जाएगी श्रद्धांजलि
सीहोर। परंपरा अनुसार इस वर्ष भी सुकवि पं. जनार्दन शर्मा पुण्य समारोह का आयोजन 19 जनवरी को किया जा रहा है। लगातार तैंतीस वर्षों से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में जनार्दन शर्मा के साथ ही गीतकार रमेश हठीला को भी श्रद्धांजलि दी जाएगी। इस आशय की जानकारी देते हुए कार्यक्रम के सूत्रधार अंबादत्त भारतीय एवं संयोजक बसंत दासवानी ने बताया कि रात्रि आठ बजे सिंधी कालोनी स्थित ब्ल्यू बर्ड स्कूल के सभागार में पंडित जनार्दन शर्मा एवं रमेश हठीला को याद किया जाकर काव्यांजलि दी जाएगी। कार्यक्रम विधायक रमेश सक्सेना एवं नगर पालिका अध्यक्ष नरेश मेवाड़ा की उपस्थिति में संपन्न होगा। काव्यांजलि समारोह में देश के ख्यात नाम शशिकांत यादव सहित अन्य कवि उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के सह संयोजक पंकज पुरोहित सुबीर अध्यक्ष शैलेश तिवारी ने सभी काव्य प्रेमियों से पुण्य स्मरण समारोह में उपस्थित रहने का आग्रह किया है।

0 comments: