यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Thursday, January 6, 2011

कहीं सर्दी का असर तो कहीं सर्दी में भी गर्मी

सीहोर। बुधवार की रात और गुरुवार की सुबह सबसे अधिक सर्द मानी गई। बुधवार की रात को ड्यूटी करने लिए आए पुलिस जवानों को पहले अपने स्तर पर  ही रजाई आदि का इंतजाम करना पड़ा जबकि देर रात नगर पालिका ने टेंट हाउस खुलवाकर इसकी व्यवस्था कराई। सुबह कड़ाके की सर्दी के बाद भी प्रत्याशियों और उनके समर्थकों में चुनाव की गर्मी का वातावरण देखा गया। यह लोग सर्दी की परवाह किए बिना ही अपने कार्य में डटे रहे। पुलिस जवानों ने दिन में भोजन धूप में किया।

0 comments: