सीहोर। बुधवार की रात और गुरुवार की सुबह सबसे अधिक सर्द मानी गई। बुधवार की रात को ड्यूटी करने लिए आए पुलिस जवानों को पहले अपने स्तर पर ही रजाई आदि का इंतजाम करना पड़ा जबकि देर रात नगर पालिका ने टेंट हाउस खुलवाकर इसकी व्यवस्था कराई। सुबह कड़ाके की सर्दी के बाद भी प्रत्याशियों और उनके समर्थकों में चुनाव की गर्मी का वातावरण देखा गया। यह लोग सर्दी की परवाह किए बिना ही अपने कार्य में डटे रहे। पुलिस जवानों ने दिन में भोजन धूप में किया।
0 comments:
Post a Comment