सीहोर। सोमवार की शाम को रेत भरने के विवाद पर चार लोगों ने एक राय होकर पिता-पुत्रों पर हमला बोल दिया। तीन घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपियों पर प्रकरण कायम कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार ग्राम ग्वाडिय़ा में सोमवार की शाम करीब साढ़े सात बजे राम सिंह कीर की दुकान के सामने खड़े ग्राम के नर्बदा प्रसाद आत्मज भूरे लाल मांझी और उसके पुत्र राजेश तथा आदेश पर गांव के ही लक्ष्मीनारायण आत्मज राम प्रसाद मांझी, हरीओम आत्मज जगननाथ मांझी, कान्हा आत्मज लक्ष्मी नारायण मांझी तथा गुड्डू आत्मज जगननाथ मांझी ने एक राय होकर हमला बोल दिया। जिससे पिता एवं पुत्र के सिर पर गंभीर चोंट आई इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाद में नर्बदा प्रसाद की रिपोर्ट पर इन पर भादवि की धारा 308, 323, 294, 506 के अंर्तगत प्रकरण कायम कर लिया है। पुलिस के अनुसार यह दोनों गुट के लोग रेत भरने का कार्य करते है जिससे ही दोनों में विवाद चल रहा था,इसी बात को एक पक्ष ने हमला बोल दिया।
0 comments:
Post a Comment