यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Wednesday, January 12, 2011

मारपीट कर पचास हजार की लूट

सीहोर  सूरज सिंह आत्मज पन्नालाल उम्र 40 वर्ष निवासी उलझावन के साथ बरखेड़ी चौराहे पर शाम पांच बजे रामेश्वर, मानसिंह, रामबक्स, जितेन्द्र और सूरज ने लकडिय़ों से मारपीट कर पचास हजार रुपये छीन लिये । घटना की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज करवाई गई है । पुलिस मारपीट की रिपोर्ट की बात  को स्वीकार करते हुए लूट की बात से इन्कार कर रही है । मारपीट के कारण सूरज सिंह के दोनो हाथों की हड्डियां टूट गईं हैं तथा सिर, कान, जांघों और कंधे पर भी काफी चोट आई हैं । सूरज सिंह ट्रेक्टर ट्राली से मंडी से साढ़े बाइस क्विंटल सोयाबीन लगभग पचास हजार रुपये में बेच कर वापस घर जा रहा था तभी आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर उसके पास रखे पचास हजार रुपये लूट लिये । पुलिस मारपीट की रिपोर्ट को स्वीकार करते हुए लूट की बात को झूठ बता रही है । सूरज गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती है ।

0 comments: