यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Wednesday, January 12, 2011

स्काउट दल ने हैदराबाद में सीहोर का नाम रोशन किया


रजत और स्वर्ण पदक प्राप्त किए
सीहोर। हैदराबाद में  सपन्न 16 वीं राष्ट्रीय जम्बूरी में जिले से नौ स्काउट ने सहभागिता कर मार्च पास्ट, साहसिक गतिविधि तथा अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सीहोर का नाम रोशन किया। हैदराबाद में सपन्न राष्ट्रीय जम्बूरी में नीरज विश्वकर्मा, मनोज विश्वकर्मा ने स्वर्णपदक, मनोज बमानिया, विक्रम मालवीय, दीपक राठौर, प्रदीप प्रजापति, विष्णु प्रसाद बारेला, अरूण मालवीय ने रजत पदक तथा अभिषेक उपाध्याय ने कांस्य पदक प्राप्त किया। इनकी उपलब्धि पर सभी लोगों ने बधाई दी है।

0 comments: