यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Friday, January 14, 2011

परिवहन अधिकारी से बातचीत

सीहोर। सीहोर से आष्टा के बीच चलने वाले निजी वाहनों के परमिट निरस्त कर दिए जाने के कारण सैकड़ो यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिसको लेकर परिवहन अधिकारी से विधायक रमेश सक्सेना ने बातचीत कर वाहन चालकों के परमिट बरकरार रखने का आग्रह किया।

0 comments: