यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Thursday, January 20, 2011

श्रीमद् भागवत कथा

सीहोर -  जिले के प्रख्यात  कथा वाचक  महामंडलेश्वर  पं.अजय पुरोहित  शनिवार  से निकटस्थ ग्राम भाऊखेड़ी  में श्रीमद्  भागवत कथा का वाचन  करेंगे ।  आयोजन  समिती  के अध्यक्ष  तथा संरपच  लखन पटेल  ने बताया कि  पं.पुरोहित  भाऊखेड़ी  में लगातार  चौथे  वर्ष कथा  का वाचन करेंगे ।  कलश यात्रा बस स्टेड  स्थित  गणेश मंदिर  से प्रांरभ  होगी ।  कथा नित्य बारह बजे से प्रारंभ  होगी ।  हर वर्ष  की भंाति  इस वर्ष  भी कथा में हजारों  श्रद्धालुओं की आने की संभावना है ।

0 comments: