सीहोर - जिले के प्रख्यात कथा वाचक महामंडलेश्वर पं.अजय पुरोहित शनिवार से निकटस्थ ग्राम भाऊखेड़ी में श्रीमद् भागवत कथा का वाचन करेंगे । आयोजन समिती के अध्यक्ष तथा संरपच लखन पटेल ने बताया कि पं.पुरोहित भाऊखेड़ी में लगातार चौथे वर्ष कथा का वाचन करेंगे । कलश यात्रा बस स्टेड स्थित गणेश मंदिर से प्रांरभ होगी । कथा नित्य बारह बजे से प्रारंभ होगी । हर वर्ष की भंाति इस वर्ष भी कथा में हजारों श्रद्धालुओं की आने की संभावना है ।
0 comments:
Post a Comment