यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Wednesday, January 12, 2011

सीएम के गांव आएंगे आडवाणी

श्रीराम कथा का श्रवण करेंगे
सीहोर। भाजपा के वरिष्ठ  नेता लालकृष्ण आडवाणी सीएम शिवराज सिंह चौहान के गांव में स्वामी अवधेशानंद जी के श्री मुख से होने जा रही श्री राम कथा का श्रवण करने के लिए 15 जनवरी को आ रहे है। सीहोर जिले के ग्राम जैत में श्रीराम कथा का भव्य आयोजन करने की तैयारियां की जा रही है। सीएम के गांव में होने वाली कथा का श्रवण करने के लिए देश के पूर्व गृह मंत्री लालकृष्ण आडवाणी आ रहे है। जानकारी अनुसार 15 जनवरी की दोपहर 3 बजे श्री आडवाणी कथा स्थल पर पहुंचेगें। उनके आगमन को लेकर प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारियां की जा रही है।

0 comments: