यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Monday, January 10, 2011

लापता युवक ने ट्रेन से कटकर जान दी

सीहोर। रविवार की शाम से लापता युवक ने ट्रेन से कटकर जान दे दी। युवक रविवार की शाम से लापता था सोमवार की सुबह शव मिलने से सनसनी का वातावरण बन गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर उसके द्वारा की गई आत्महत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार स्थानीय रानी मोहल्लागंज निवासी 30 वर्षीय युवक प्रताप आत्मज बाबू सिंह पंवार रविवार की शाम छह बजे से अपने घर से लापता था जिसे परिजनों द्वारा तलाशने के लिए काफी प्रयास किए गए पर उसका पता नहीं चल सका। बताया जाता है कि सोमवार की सुबह करीब सात बजे युवक का शव क्षत विक्षिप्त अवस्था में हाउसिंग कालोनी के निकट रेलवे लाइन पर बरामद किया गया। जिसकी पहचान प्रताप पंवार के रुप में की जाकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द किया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच कार्य शुरू कर दिया है। इन पंक्तियों के लिखे जाने तक आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।

0 comments: