यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Tuesday, April 12, 2011

कल से शुरू हो रहा है यज्ञ एवं महोत्सव

दरिद्रता मिटने के लिए निकलेगी महालक्ष्मी कल
सीहोर। श्री विठ्टलेश सेवा समिति के तत्वाधान में नगर के इतिहास में भोपाल नाका स्थित कंचन गार्डन में पहली बार होने वाले विशाल कुबेर धनलक्ष्मी यज्ञ, नानी बाई का मायरा एवं भगवान श्री कृष्ण का तुलादान महोत्सव का श्रीगणेश सुबह साढ़े पांच बजे से बुधवार को किया जाएगा। इस अवसर पर दरिद्रता और दुखों के निवारण करने के लिए साक्षात महालक्ष्मी बुधवार को नगर के भ्रमण पर रहेगी। सुबह साढ़े पांच बजे बुधवार को हैदराबाद और चैन्नई के बैंड-बाजे की संगीतमयी धुन के बीच वृंदावन के प्रसिद्ध इस्कान श्री कृष्ण मंदिर के हरे-राम, हरे कृष्ण जत्थे द्वारा अल सुबह से ही नगर की फिजा में हरे-राम-हरे कृष्ण की पवित्र गूंज सुनाई देगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए समिति के मीडिया प्रभारी मनोज दीक्षित मामा ने बताया कि बुधवार से होने वाले विशाल कुबेर धनलक्ष्मी यज्ञ, नानी बाई का मायरा एवं भगवान श्री कृष्ण का तुलादान महोत्सव की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। तेरह तारीख से पांच दिवसीय कार्यक्रम में मायरा दर्शन, शोभा यात्रा, लक्ष्मी दर्शन, कलश यात्रा और सोलह अपै्रल को शाम सात बजे से श्रीनाथ जी खजांची लाइन से विशाल शोभा यात्रा आरंभ की जाएगी। बुधवार को यजमान प्रायश्चित, ब्राह्मण वरण, पंचाग पूजन एवं नन्दी श्रद्धा, माता लक्ष्मी जी की प्राण-प्रतिष्ठा, सुबह दस बजे यज्ञ मंडप प्रवेश, सुबह ग्यारह बजे ब्राह्मणों के द्वारा पाठ, यज्ञ शाला में पूजन एवं हवन, श्री लक्ष्मी पाद पूजन अभिषेक एवं आह्वान और रात आठ बजे से श्रीलक्ष्मी वरण दर्शन एवं 108 कुबेर दीप दर्शन रात दस बजे तक किया जाएगा। इसके अलावा बुधवार को नानी बाई के मायरे की कथा दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे तक कंचन गार्डन में आयोजित की जाएगी। इसके उपरांत 16 अपै्रल को भगवान श्री कृष्ण जी का तुलादान शाम पांच बजे किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विशाल कुबेर धनलक्ष्मी यज्ञ, नानी बाई का मायरा एवं भगवान श्री कृष्ण का तुलादान महोत्सव कथा वाचक राष्ट्रीय स्तर के वल्लभ समुदाय में दीक्षित भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा और यज्ञाचार्य पंडित रामस्वरूप समाधिया के सानिध्य में किया जा रहा है। इस अवसर पर यज्ञ की सभी तैयारियां कर ली गई है। इस महोत्सव में देश विदेश के बड़े संत, साधू और यजमानों को आमंत्रित किया गया है साथ श्री विठ्टलेश्वर समिति के अलावा शहर के सभी समाजों और महिला मंडलों का पूर्ण सहयोग समिति को मिल रहा है। इसके लिए भव्य यज्ञ स्थल का निर्माण हो चुका है।

0 comments: