यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Sunday, June 24, 2018

शनिवार की रात हादसों की रात साबित हुई, दो अलग अलग हादसों में 6 लोगों की हुई मौत पहला हादसा रात 9.30 बजे सलकनपुर में दूसरा हादसा रात 3 बजे आष्टा में हुआ

खबरों का सूर्य उदय अब रात को
विश्वास के 4 साल
10 
हजार पाठकों के साथ आपको रखे अपडेट SehoreExpress.Com/ SehoreExpress app
SehoreExpress app गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध NEWS BY बसंत दासवानी/बल्लू दासवानी
सीहोर मध्यप्रदेश की NEWS 24 June  2018

कल सूर्य उदय  5.37  सूर्य अस्त 7.11  अधिकतम तापमान  35  डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान  26 डिग्री सेल्सियस 


शनिवार की रात हादसों की रात साबित हुईदो अलग अलग हादसों में 6 लोगों की हुई मौत पहला हादसा रात 9.30 बजे सलकनपुर में दूसरा हादसा रात 3 बजे आष्टा में हुआ


शादी की खुशियां मातम में बदलीपैदल जा रही बारात में घुसा ट्रकबारात में शामिल रीवा और इन्दौर के युवक की दर्दनाक मौत


बारातियों ने पीछा कर ट्रक को रोका और लगा दी आग ट्रक जलकर हुआ स्वाहागमगीन भरे माहौल में सादगी से सम्पन्न हुआ विवाह समारोह


ट्रक में आग लगाने और चालक और क्लीनर के साथ मारपीट करने वाले दस लोगों के खिलाफ भी अपराधिक प्रकरण दर्ज हुआ


सीहोर। शनिवार की रात हादसों की रात साबित हुई दो अलग अलग हादसों में 6 लोगों की हो गई मौत पहला हादसा रात 9. 30 बजे सलकनपुर में हुआ जहां पैदल जा रही बारात में ट्रक घुस गया और दूसरा हादसा रात 3 बजे आष्टा में हुआ जहां विवाह समारोह से शामिल होकर लौट रही कार ट्रक में जा घुसी जिसमें चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने मामले कायम कर जांच शुरु कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार शनिवार की रात को रेहटी निवासी श्रवण गौर की बिटिया की शादी सलकनपुर छोटा मठ से होने जा रही थीजिसके लिए इटारसी से शाम को बारात सलकनपुर आई थी बाराती मेन रोड सलकनपुर से पैदल होते हुए बैंड बाजों की थाप पर नाचते गाते हुए चल रहे थे बैंड बाजों की थाप में उस समय रुदन का माहौल बन गया जब अंधी रफ्तार से सलकनपुर की ओर आ रहे ट्रक क्रमांक एमएच बीए 7867 के चालक बारातियों में घुस गया जिसकी चपेट में बारात में चल रहे 23 वर्षीय महूगंज रीवा निवासी स्वप्लिन पांडे पिता रामेंद्र पांडे 40 वर्षीय इंदौर निवासी महेंद्र गौर पिता प्रेमनारायण गौर आ गए चालक स्थिति को भांपते हुए घटना स्थल से और तेज रफ्तार में ट्रक लेकर भाग निकला इस हादसे में रीवा निवासी स्वप्लिन पांडे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि इन्दौर निवासी महेंद्र गौर गंभीर रुप से घायल हो गया जिसे रेहटी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में भोपाल रेफर किया गया जहां महेंद्र गौर ने भी दम तोड़ दियाइस अप्रत्याशित घटनाक्रम के बाद गुस्साए हुए लोगों द्वारा ट्रक का पीछा किया गया और करीब पांच किलोमीटर आगे जाकर ट्रक रोककर उसमें आग लगा दी जिससे ट्रक जलकर स्वाहा हो गया भीड़ ने ट्रक चालक बड़ी बिलदरी थाना गंगवानी जिला धार निवासी कमल और क्लीनर महेश आत्मज बनपसिंह सोलंकी के साथ जमकर मारपीट की। इस हादसे से शादी की खुशियां मातम में बदल गई विवाह समारोह गम भरे माहौल में सादगी से सम्पन्न कराया गया। पुलिस ने रविवार को दोनो का पोस्टमार्टम रेहटी में कराकर शव परिजनो को सौंप दिया और चालक के खिलाफ भादवि की धारा 304 ए के अंर्तगत अपराधिक प्रकरण कायम किया। पुलिस ने क्लीनर महेश सोलंकी के रिपोर्ट पर ट्रक में आग लगाने वाले और उनके साथ मारपीट करने वाले दस लोगों के खिलाफ भी भादवि की धारा 435, 147, 294, 323 के अंर्तगत अपराधिक प्रकरण कायम कर उनकी पहचान शुरु कर दी है। 


विवाह समारोह से लौट रहे परिवार की कार ट्रक में जा घुसी चार लोगों की दर्दनाक मौत रात तीन बजे आष्टा में हुआ सडक़ हादसा


दो मासूम बेटियों सहित माँ और कार चालक की असमय काल के गाल में समाएमृतिका के पति और एक महिला गंभीर रुप से घायल


कुरावर मंडी के अनाज व्यापारी अपनी दो बेटियों और पत्नी के साथ इन्दौर से विवाह आयोजन से लौट रहे थे

सीहोर। विवाह समारोह से लौट रहे परिवार की कार ट्रक में जा घुसी जिससे चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई रात तीन बजे आष्टा में हुए इस सडक़ हादसे में दो मासूम बेटियों सहित माँ और कार चालक की मौत हो गई इसके अलावा कार में सवार मृतिका के पति और एक अन्य गंभीर रुप से घायल हो गया। पुलिस ने मामला कायम कर जांच कार्य शुरु कर दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुरावर मंडी राजगढ़ निवासी अनाज के प्रसिद्ध व्यापारी पवन सिंगी अपनी दोनों बेटियों और पत्नी के साथ विवाह समारोह में शामिल होने के लिए इन्दौर गए हुए थे शनिवार की रात को विवाह समारोह सानंद सम्पन्न होने के बाद कुरावर के लिए वापस लौट रहे थे तब किसी को कल्पना नहीं थी आज उनका परिवार काल कलवित हो जाएगा। बताया जाता है कि शनिवार की रात करीब बजे उनकी  कार क्रमांक एमपी 39 सी 1884 आष्टा में मॉडर्न डेरी के पास खड़े ट्रक आयशर क्रमांक  एमपी 04 जीबी 0496 में पीछे से जा घुसीबताया जाता है हादसा इतना अधिक भीषण था कि कार आगे से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कार में सवार लोगों में से दो मासूम बच्चों सहित लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जिनमें पवन सिंगी की 40 वर्षीय पत्नी माधुरी, 14 वर्षीय बेटी कनक सिंगीछ माह की बेटी छोटी और चालक कुरावर निवासी 35 वर्षीय कपिल शामिल हैजबकि 42 वर्षीय पवन सिंगी और 50 वर्षीय मधुबाला पत्नी चिराग गंभीर रूप से घायल हो गएजिन्हें उपचार के लिए आष्टा अस्पताल भेजा गया थाजहां प्राथमिक उपचार के बाद वेदांता अस्पताल इंदौर में रेफर कर दिया गया।

काले घने बादल डराकर निकल गएतेज बारिश की उम्मीदों पर हवाओं ने पानी फेरा मामूली बूंदाबांदी हुई तेज हवाओं से शहर में धूल ही धूल हुई

विवाद में जिंदा जलाई गई महिला ने दम तोड़ाजेठजेठानी और भतीजे ने दिया था वारदात को अंजाममृतिका की आर्थिक उन्नति नहीं आ रही थी रास

सीहोर। विवाद को लेकर जिंदा जलाई गई महिला ने इलाज के दौरान होंशगाबाद अस्पताल में दम तोड़ दिया पुलिस ने  मृतिका के जेठजेठानी और भतीजे पर हत्या का अपराधिक प्रकरण कायम कर लिया है। ज्ञातव्य है कि शाहगंज थानान्र्तगत ग्राम खटपुरा में पिछले दिनों जमीन विवाद के चलते रीना बनाकर पत्नी रमेश बनाकर जाटव के साथ उसके जेठ रुपराम आत्मज गरीब दासजेठानी रामवती पत्नी रुपराम और भतीजा विक्की आत्मज रुपराम बनाकर जाटव ने  मारपीट करते हुए उसके शरीर पर घासलेट उड़ेल कर आग लगा दी थी  जिससे महिला बुरी शत प्रतिशत जल गई थी बच्चों की मदद की पुकार सुनकर लोगों द्वारा उसे शाहगंज में प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया जहां पर से उसे गंभीर अवस्था में होंशगाबाद अस्पताल ले जाया गया था जहां उपचार के दौरान डॉक्टरों के तमाम प्रयास भी उसे बचा नहीं सके। महिला की रिपोर्ट पर शाहगंज पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या की कोशिश का अपराध भादवि की धारा 30230729434 के अंर्तगत अपराधिक प्रकरण कायम कर लिया है।

अवैध शराब जप्तचार गिरफ्तार  

सीहोर। कोतवाली पुलिस ने अवैध रूप से मदिरा सहित गत दिवस ग्राम सारंगाखेड़ी निवासी देवकरण मालवीय पिता हरिराम 55 सालग्राम दीवडिय़ा इछावर निवासी जगदीश आत्मज हजारीलाल को 20 क्वाटर देशी मदिरा सहित को रंगे हाथों गिरफतार कर उसके कब्जे से 16 क्वाटर देशी शराब जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं । आष्टा पुलिस ने अवैध रूप सें मदिरा सहित ग्राम कांद्राखेड़ी निवासी हरिसिंह पिता मांगीलाल मेवाड़ा 45 साल को रंगे हाथों गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 18 क्वाटर देशी मदिरा जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं । जावर पुलिस ने अवैध रूप से मदिरा सहित ग्राम ग्वाली निवासी ओमप्रकाश आ. दयाराम मेहतर को रंगे हाथों गिरफतार कर उसके कब्जे से 20 क्वाटर देशी शराब जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है । 

दो सटोरिये गिरफ्तार

सीहोर। रेहटी पुलिस ने अवैध रूप से सटटा लिखते पाये जाने पर ग्राम चकल्दी निवासी आलताब पिता कल्लू खॉ को रंगे हाथों गिरफतार कर उसके कब्जे से 220/-रूपये नगदी एवं सट्टा पर्ची जप्त कर धूत अधिनियम के तहत कार्यवाही की हैं ।   

स्कूटी चालक ने टक्कर मारी

सीहोर। कोतवाली थाना अन्तर्गत गत दिवस दोपहर में चर्च ग्राउण्ड के गेट के सामने बाइक क्रमांक एमपी-37-एमएल के चालक ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलते हुये स्कूटी क्रमांक एमपी-04-एसडी-3497 में टक्कर मार दी जिससे इकलेरा निवासी भूपेन्द्र डन्डोलिया को चोटें आई ।

रानी दुर्गावती 454 वा बलिदान दिवस मनाया गया


सीहोर। गोंडवाना शासनकाल की अमर वीरांगना रानी दुर्गावती 24 जून को बलिदान दिवस मनाया गया वीरागना रानी दुर्गावती का बलिदान दिवस मनाने की परंपरा की शुरूआत की गई। 454 वां बलिदान दिवस मनाया गया । कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि जनजाति छात्र संगठन  के प्रदेश सचिव कुँवर सुमित नर्रे  ने कहा कि  देश के इतिहास में गोंड राजवंश के अमर बलिदानी रानी दुर्गावती के शौर्य पराक्रम को कभी नहीं भुलाया जा सकता। परन्तु विडम्बना यह है कि रानी दुर्गावती की गौरवगाथा के इतिहास के पन्नों में आज दीमक लग गई है। आज अगर हम लोग ऐसे वीर राज्य के गोंडवाना साम्राज्य के इतिहास को भूल गये तो हमारे पूर्वजों का अपमान होगा। युवा नेता कुँवर सुमित नर्रे ने कहीं कहा कहा अगर मुझे ऐसे वीरों के इतिहास को बचाने के लिए अपने जीवन को न्यौछावर भी करना पड़े तो बलिदान देने को तैयार हूं। जरूरत है  अपने पूवजों की गौरवशाली विरासत को आने वाली युवा पीढ़ी के सामने रखने की जिनका गौरवगान वीरता का लोहा पूरा देश मान रहा है। इस अवसर पर कांग्रेस नेता बलराम शीरामजिला   उपाध्यक्ष छात्र संगठन सुनिल परतेपूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हेमराज धुर्वेभवर सिंह कावरे,, भगतराम परनामदुर्गाप्रसाद कुमरेरेवाराम पटेलअमन शीरामयशवंत सिंह  साहित भारी संख्या में गणमान्य नागरिक ग्रामीण उपस्थित रहे।

माझी पंचायत के चुनाव संपन्न हुए

सीहोर। आज रविवार को सिद्धपुर माझी आदिवासी समाज संघ एवं माझी पंचायत सीहोर के द्वारा माझी पंचायत के चुनाव संपन्न हुए । जिसमें सर्वसम्मति से श्री ओमप्रकाश रायकवार को समाज द्वारा सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया एवं श्री ओम प्रकाश के अध्यक्ष निर्वाचित होते ही सामाजिक बंधुओं में एक हर्ष की लहर दौड़ गई एवं समाज के वरिष्ठ द्वारा वही अध्यक्ष बनते ही उनको आशीर्वाद प्रदान किया गया । बधाई देने वालों में प्रमुख रुप से सिद्धपुर आदिवासी समाज संघ सीहोर के पूर्व अध्यक्ष गोपाल रायकवार श्री रामदयाल नाभिक मनोहर रायकवार घासीराम रायकवार लक्ष्मीप्रसाद नाविक दुर्गा प्रसाद रायकवार मोहनलाल जी रायकवार रामभरोस जी सुरेश जी रायकवार गेंदालाल रायकवार संतोष रायकवार सुजीत रायकवार विजय  महेश रायकवार डल्लू रायकवार नीरज रायकवार बबलू रायकवार सनी रायकवार चंदा रायकवार गुड्डा रायकवार शंकर रायकवार योगेश रायकवार निक्की रायकवार गोवर्धन रायकवार अजय सागर मनोज शुभम कमल दिलीप रायकवार ओमी हरिप्रसाद हेमंत रायकवार अनिल रायकवार शरद अरुण अमन जगदीश   आदि की उपस्थिति में अध्यक्ष पद का निर्वाचन हुआ ।


सीवेज लाईन व अमृत योजना के साथ-साथ स्वच्छता में पूरे देश में 132 वी रेंक पर पहुचा सीहोर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के साथ ही नगर की जनता का नपाध्यक्ष ने माना आभार

सीहोर। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति अमीता अरोरा ने सीवेज व अमृत योजना के सफल क्रियान्वयन पर हर्ष जताते हुए कहा कि अल्प समय में सीहोर नगर पालिका एवं अंकिता कंस्ट्रक्शन कम्पनी की संयुक्त देखरेख में नगर के नागरिकों के सहयोग से इतनी बड़ी परियोजना एक साथ लागू कर समय सीमा में सफलता से अंतिम चरण पुरा कर रही है। सीवेज व अमृत योजना के माध्यम से अल्प समय में पुरे शहर में पीने के पानी की लाईन एवं स्वच्छता बनाये रखने के लिये सीवेज लाईन कार्य लगभग पूर्ण होने को है। अपवाद स्वरुप मात्र कुछ घरों के कनेक्शन का कार्य निरंतर जारी है। प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति हम आभारी हैं जिन्होने सीहोर नगर को इतनी बड़ी सौगात दी और हमारा सौभाग्य है कि इन्दौर में आयोजित कार्यक्रम में माननीय प्रधानमंत्री के करकमलों से इसका ई-लोकार्पण हुआ। शेष मात्र दस प्रतिशत कार्य युद्धस्तर पर निरंतर जारी है और इसे हम शीघ्र पूर्ण करेगें। साथ सडक़ों व नालियों का निर्माण भी लगभग पूर्ण कर लिया गया है और बचे हुए क्षैत्रों में सडक़ों व नालियां बनाने का कार्य जारी है। स्वच्छता मिशन में पहले सीहोर 500 शहरों में 55 वें स्थान पर थाअब हमने स्वच्छता मिशन में सफलता हासिल करते हुए पुरे देश की 4500 नगर पालिकाओं नगरीय निकायों में 132 रेंक हासिल की है। डाक्युमेंटेशन व जरुरी कागजात समय पर स्वच्छता प्रभारी द्वारा ना जमा कराये जाने के कारण पुरे देश में 132 वी रेंक मिली है अन्यथा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वयं सीहोर नगर पालिका को प्रदेश में सबसे अच्छा स्थान हासिल होने पर पुरुस्कृत किया था। सीहोर नगर में स्वच्छता अभियान पुरे मुस्तेदी से चलाया जा रहा है। नगर में कचरा वाहन द्वारा कचरा एकत्रित किया जाता है और उसे डम्प साईड पर एकत्रित कर खाद बनाई जाती हैजिससे जमीन को उर्वरक बनाने के लिये तैयार किया जाता है। नगर में पम्पलेटपोस्टरबेनरलघु फिल्मों के माध्यम से सवच्छता मिशन को सफल बनाने के लिये और सीहोर को स्वच्छता में नं. 1 बनाने के लिये सीहोर नगर पालिका प्रयासरत हैजिसमें हमें शहर के नागरिकों का भरपूर सहयोग मिल रहा है।

ब्लॉक कांग्रेस ने किया चल समारोह का स्वागत

सीहोर। क्षत्रिय राजपूत समाज के द्वारा रविवार को श्यामपुर में महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष्य में चल समारोह निकाला गया। बस स्टेंड चौक पर किसान कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री रघुवीर सिंह दांगी एवं ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सत्यनारायण भाटी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के द्वारा चल समारोह में सम्मिलित नरसिंहगढ़ के कुंवर राजवर्धन सिंह,राजपूत समाज जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह सिसोदियायुवा राजपूत संगठन अध्यक्ष मृदुल तोमर आदि समाजजनों का सांफा बांधकर एवं पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर संजय पाटीदारभवंरलाल पार्टीदार रामेश्वर माहेश्वरीभगत सिंह तोमरलईक कुरैशीसंतोष पाटीदाररमजानी खांगौरी शंकर भाठीहर्षवर्धन सिंह ठाकुरधनराज पाटीदारभागीरत भाठीसुरेश ठाकुरभेरो लाल पाटीदारविनोद सिसोदियाभगतपाल सिंहओंकार सिंहराजेंद्र हाड़ागिरीश सोलंकीहरि सिंह ठाकुरमांगीलाल दांगीदेवी सिंह आदि मौजूद थे।

नपाध्यक्ष ने किया वार्ड क्र. 24 में सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन नागरिकों ने माना आभार किया स्वागत

सीहोर। नगर विकास की श्रंखला में आज रविवार को वार्ड क्र. 24 में स्थानीय पार्षद श्रीमति नीता महेश यादव व क्षेत्रीय नागरिकों की उपस्थिति में श्री धन्ना का बगीचा में आंगनबाड़ी से लेकर श्री राकेश कुश्वाह के मकान से घीसु कुशवाह तक सीसी सडक़ निर्माण हेतु  पं. श्री दुबे द्वारा विधिवत पूजन अर्चन कर वरिष्ठ नागरिकों की उपस्थिति में  नपाध्यक्ष श्रीमति अमीता जसपाल अरोरा द्वारा निर्माण कार्य कराये जाने हेतु भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय नागरिकों ने नपाध्यक्ष व पार्षद का आभार मानते हुए भव्य स्वागत किया। श्रीमति अरोरा ने इस अवसर पर सभी को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के आशीर्वाद से सीहोर नगर अभूतपूर्व विकास की ओर अग्रसर है। सीहोर को सुन्दर बनाने के लिये अनेक महत्वकांक्षी योजनाऐं नपा द्वारा सफलता से संचालित की जा रही है।  जिसका लाभ गरीब वर्ग को मिल रहा है। सडक़ निर्माण एवं सुन्दरता बनाये रखने के लिये नपा द्वारा कोई कोर कसर नही रखी जा रही है। सभी नागरिक नपा को शहर को सवच्छ बनाने में सहयोग प्रदान कर रहे हैं। सीहोर नगर पालिका म.प्र.में ही नही अपितु पुरे भारत में सीहोर का नाम रोशन कर रही है। नागरिकों से अपील है कि कुड़ कचरा सडक़ व नालियों में ना डाले कचरा एकत्रित कर कचरा वाहन में ही डाले शहर की नदियों व नालों में कचरा ना डाले नाही अतिक्रमण करें। बरसात को देखते हुए नपा ने नागरिकों की सहायता के लिये कार्यदल गठित किया है। किसी भी नागरिक को किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो वह नपा को सूचित करें।  इस अवसर पर रितु रायवारमिथ्थु शर्माकपिल विश्वकर्माराकेश कुशवाहधन्ना कुशवाहसंतोष रायरुपेश रायकवारराकेश कुशवाहज्योति मेडमदुर्गाप्रसादरश्मी यादवतनु यादवकल्लु राय सहित अनेक संख्या क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। 

महिलाओं ने किया मेघा परमार का स्वागत पूरे विश्व में मध्यप्रदेश का नाम रोशन किया-श्रीमती उषा सक्सेना

सीहोर। अपनी घोषणा अनुसार जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की अध्यक्ष श्रीमती उषा सक्सेना ने पूरे विश्व में अपने जिले का नाम रोशन करने वाली मेघा परमार के लौटने पर गांव पर जाकर सम्मान किया। इस अवसर पर श्रीमती सक्सेना के साथ समाजसेवी श्रीमती शोभा चांडकबबीता सक्सेनाहनी मैडम सहित अन्य महिला मौजूद थी। छोटे से गांव भोजनगर की 24 वर्षीय ने मांऊट एवरेस्ट पर तिरंगा फहराकर पूरे विश्व में मध्यप्रदेश का नाम रोशन किया है। उसकी इस उपलब्धि जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की अध्यक्ष श्रीमती उषा सक्सेना ने बधाई दी है। इस मौके पर श्रीमती सक्सेना ने कहा कि मेघा ने 24 मई को एवरेस्ट पर तिरंगा फहराया। मेघा की इस कामयाबी पर बधाई दी। विश्व की सबसे ऊंची (29029 फीट) चोटी माउंट एवरेस्ट को फतह कर नारी शक्ति का मान बढ़ते हुए विश्व में भारत का नाम रोशन किया। 

प्रजापति समाज की विशेष बैठक का आयोजन प्रजापति समाज की भावनाओं को नजर अंदाज नहीं करे भाजपा सरकार

सीहोर। आगामी दिनों में लोकसभा और विधानसभा चुनावों को दृष्टिगत रखते हुए प्रजापति समाज ने एक विशेष बैठक का आयोजन तहसील श्यामपुर में किया गया। इस अवसर पर तहसील सहित आस-पास के बड़ी संख्या में समाजबंधुओं ने भाग लिया।  बैठक का आयोजन सामूहिक विवाह समिति के अध्यक्ष हरी सिंह प्रजापति कादमपुर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रजापति समाज के जिलाध्यक्ष विष्णु सम्राट प्रजापति ने समाजजनों को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में करीब 70 हजार से अधिक वोट हैउसके बाद भी समाज के लोगों को रोजगार आदि समस्याओं के लिए भटकना पड़ रहा है। श्री प्रजापति ने कहा कि भाजपा सरकार समाज को नजर अंदाज नहीं करे। उन्होंने कहा कि हमारी मांगों को लेकर आगामी दिनों में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भेंट कर ज्ञापन सौंपा जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी मांगों में प्रमुख रूप से ईट भट्टों का स्थायी हल किया जाएप्रशासन हर कभी भट्टों को पर्यावरण आदि के नाम से इधर-उधर करता रहता हैजिससे इस धंधे से जुड़े लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा जिला प्रशासन को तालाबों और नदी के गहरीकरण के लिए प्रजापति समाज का सहयोग लेना चाहिए। जिससे इनका गहरीकरण हो सके इन आदि समस्याओं के बारे में विचार-विमर्श किया गया। बैठक के दौरान डॉ. दिनेश प्रजापतिमहेन्द्र प्रजापतिनारायणगणेशविष्णु चक्रवर्तीराम स्वरूपहातम सिंहबब्लूजितेन्द्रगणेशसुनीलअनिलमनोहरराहुल आदि शामिल थे। 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इन्दौर सभा में सेकड़ों हितग्राहियों ने लिया भाग

सीहोर। म.प्र.के इन्दौर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 का पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम में सीहोर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति अमीता अरोरा एवं भाजपा नेता जसपाल सिंह अरोरा ने प्रधानमंत्री आवास योजना के हजारों हितग्राहियों को बसों से रवाना किया था। हितग्राहियों ने इन्दौर पहुंचकर माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आमसभा को सुना और माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को योजनाओं का लाभ दिलाये जाने पर धन्यवाद देते हुए कृत्यज्ञता प्रगट की। प्रधानमंत्री की सभा सफल बनाने के लिये सीहोर के सभी हितग्राहियों व कार्यकर्ताओं का नपाध्यक्ष श्रीमति अमीता अरोराजसपाल सिंह अरोरा ने सभी का आभार माना।

सीहोर गल्ला मंडी के व्यापारियों द्वारा किसानों  के हितों का ध्यान रखते हुए नगद भुगतान करने का निर्णय लिया गया

सीहोर। आज से किसानों को मिलेगा मंडी में नगद भुगतान सीहोर दी ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन मंडी सीहोर द्वारा किसानों की आगामी बुवाई कार्य हेतु खाद बीज अन्य आवष्यकताओं को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है की सोमवार से कृषि उपज मंडी सीहोर में आने वाले सभी किसान भाइयों को व्यापारियों द्वारा क्रय की गई कृषि उपज का पूरा भुगतान नगद किया जावेगा उक्त जानकारी देते हुए ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र राठौर एवं सचिव हरीश राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त निर्णय किसानों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सभी व्यापारी भाइयों द्वारा यह निर्णय लिया गया है किसानों को नगद भुगतान प्राप्त होगा जिससे बाजार में रोनक बड़ेगी और मंडी में आवाक अधिक रहेगी।

म.प्र.स्थाई कर्मी कल्याण संघ जिला शाखा सीहोर की बैठक संपन्न  लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग के  गजराज सिंह गेहलोत सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष मनोनीत हुए


सीहोर। म.प्र.स्थाई कर्मी कल्याण संघ जिला शाखा सीहोर लोकस्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग खण्ड सीहोर में कार्यरत स्थाई कर्मी की बैठक दिनांक 24 जून 2018 को यूनियन कार्यालय बस स्टेण्डसीहोर में आयोजित की गई। जिसमें लोक स्वास्थ्य विभाग के समस्त स्थाई कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक प्रदेश अध्यक्ष शारदा सिंह परिहारप्रदेश महामंत्री सुभाष जट एवं भोपाल जिला निकाय अध्यक्ष प्रमोद कुशवाह के नेतृत्व में संपन्न हुई। बैठक में आज सभी कर्मचारी की आम सहमति से गजराज सिंह गेहलोत को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग जिला सीहोर के स्थाई कर्मी संघ के जिलाध्यक्ष मनोनित किये गये। जिनका उपस्थित सभी कर्मचारियों द्वारा स्वागत किया गया।  आज बैठक में स्थाई कर्मियों की समस्याओं को लेकर भी चर्चा की गई। जिसमें लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग खण्ड में  राष्ट्रीय पेंशन के लाभ से स्थाई कर्मियों को अभी तक वंचित रखा गया है। सितम्बर 2016 से स्थाई कर्मियों के वेतन अन्तर राशी का भुगतान नही किये जाने से सभी स्थाई कर्मियों में काफी आक्रोष व्याप्त है। शीघ्र स्थाई कर्मियों का अन्तर राशि का भुगतान किया जावे। यदि उक्त मांगे पूर्ण नही की जाती है तो वरिष्ठ अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा जावेगा।  बैठक में उपस्थित कर्मचारियों में प्रमुख रुप से विष्णु प्रसाद कुशवाहलखनलाल विश्वकर्माप्रेम नारायण राठौरओमप्रकाश शर्मासुभाष मेवाड़ानारायण भोदेकरसुरेश केवटज्ञानसिंहदीपसिंहबाबूलालमदन सिंह सहित अनेक कर्मचारी उपस्थित रहे। गजराज सिंह गेहलोत के अध्यक्ष मनोनित होने पर पूर्व विधायक रमेश सक्सेनाप्रदीप गौतमगौरधन कक्काप्रिंस राठौरअतुल काकासुनील शर्माराजेश पहलवानभगवानसिंह राजपूतमनोहर सिंह राजपूतमहेश विजयर्गीयके.जी.बैरागी आदि ने बधाई व शुभकामनाऐं दी है।

सादगी से मनाया रुद्र प्रकाश राठौर का जन्मदिवस

सीहोर। नगर के समाज सेवी रुद्र प्रकाश राठौर का जन्मदिवस आज रविवार को स्थानीय बस स्टेण्ड स्थित कार्यालय पर सादगी पूर्ण रुप मनाया गया। जहां उनके इश्ट मित्रों व शुभचिंतकों ने पुष्पमाला पहना कर उनकी दीर्घायु की कामना की समाजसेवी व भाजपा कार्यकर्ता गोवर्धन कुशवाह श्री राठौर को पुष्पमाला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर जन्मदिवस की बधाई दी और उनके उच्च जीवन व दीर्घायु की कामना की।

गुप्ता ने किये गणेश मंदिर पहुंचकर दर्शन कर की प्रदेश में सुख समृद्धि जनकल्याण की कामना

सीहोर। म.प्र.शासन के व्यापार संवर्धन बोर्ड भोपाल के राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त मदन मोहन गुप्ता ने शनिवार सिद्धपुर नगर के प्राचीन चिन्तमन गणेश मंदिर पहुंचकर विधिवत पूजा अर्चना कर अच्छी बरसात और प्रदेश में सुख समृद्धि व जनकल्याण की मंगल कामना मुंगल मूर्ति से की और प्रार्थना की कि चौथी बार म.प्र.में विकास की गंगा बहाने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार फिरसे बने।

मनाई कार्यकार्ताओं ने खुशी व्यक्त किया नपाध्यक्ष का आभार  

सीहोर। महाराणा प्रताप युवा संगठन के कार्यकर्ताओं के द्वारा खुशियां मनाई गई। मां शारदा गार्डन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। नपाध्यक्ष अमीता अरोरा ने पावर हाउस चौराहा पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगाए जाने के लिए भूमि पूजन किया है।  महाराणा प्रताप संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञान सिंह बघेलाभोपाल संभाग अध्यक्ष लखन सिंह राजपूतमहामंत्री राजेश राजपूतजिला उपाध्यक्ष कृष्णा मंडलोईजिलामहामंत्री जयसिंहतहसील सीहेार अध्यक्ष लखन सिंह सिसोदिया,आष्टा अध्यक्ष ठाकुर सिंह,इछावर तहसील अध्यक्ष जीवन सिंह पटेलउज्जैन संभाग महामंत्री सुनील सिसोदियासंभाग उपाध्यक्ष प्रदीप राजपूतभोपाल जिलाध्यक्ष होतम सिंहशाजापुर जिलाध्यक्ष अखिलेश राजपूतउपाध्यक्ष तेज सिंहजितेंद्र पठारियातहसील भोपाल अध्यक्ष महेंद्र सिंहधनपाल सिंहअर्जुन सिंहओमप्रकाश राजपूतनेपाल सिंहविजेंद्र राजपूतदयाराम राजपूतमाखन सिंह ने नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति अरोरा एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष भाजपा नेता जसपाल सिंह अरोरा का आभार व्यक्त किया है।

गुप्ता ने दी श्रद्धांजलि व्यक्त

सीहोर। म.प्र.शासन के व्यापार संवर्धन बोर्ड भोपाल के राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त मदन मोहन गुप्ता ने शनिवार को बडिय़ाखेड़ी स्थित समाजसेवी एवं वरिष्ठ व्यवसायी हरिशचन्द्र अग्रवाल की धर्मपत्नि कैलाशवासी श्रीमति त्रिवेणी अग्रवाल के निधन पर उनके चित्र के समक्ष श्रद्धासुमन पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर श्री गुप्ता ने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि जन्म और मृत्यु सब उस परमात्मा के हाथों में है। इस अवसर पर श्री गुप्ता ने दो मीनट का मौन रख व गायत्री मंत्री उच्चारण कर श्रद्धांजलि दी और परिवार को आकस्मिक दूख सहन करने की प्रार्थना ईश्वर से की। इस अवसर पर शोकाकुल परिवार के सुभाषचन्द्र अग्रवालराजा अग्रवालअशोक अग्रवालशैलेष अग्रवालकमलेश अग्रवालमनीष अग्रवालरजनिश अग्रवालरवि अग्रवालअमित अग्रवालरितेश अग्रवालअंकुर अग्रवाल आदि परिजन उपस्थित थे।

किसान जन जागरण यात्रा का अनेक स्थानों पर स्वागत किसान और युवा विरोधी शिवराज-शैलेन्द्र पटेल

सीहोर। मध्यप्रदेश की सत्ता पर काबिज शिवराज सरकार पूरी तरह अहंकार में डूब चुकी हैं। प्रदेश सरकार पूरी तरह से जनविरोधी कार्य कर रही हैं खासकर विशेष तौर पर युवा व किसान प्रदेश सरकार के द्वारा सबसे ज्यादा प्रताडि़त हैं। उक्त विचार इछावर विधायक शैलेन्द्र पटेल ने कहे। शनिवार को किसान जन जागरण यात्रा क्षेत्र के मूंडलाशाहपुराजमोनिया फतेहपुरगऊखेडीचैनपुराबिजौरीदुदलईनयाखेड़ाझरखेड़ासिंगापुरालालियाखेड़ीकुंडीखालहरसपुर और आर्या आदि दो दर्जन से अधिक गांवों में पहुंची। इस मौके पर यात्रा में शामिल कांग्रेसजनों का भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक शैलेन्द्र पटेल ने कहा कि भाजपा की सरकार में हर रोज किसान परेशान हो रहा हैवहीं शिवराज अपने को किसान पुत्र होने का दावा कर रहे है। आज के दौर में किसानों की स्थिति बहुत खराब होने के कारण किसान कर्ज में डूब गया है। वहीं दूसरी और कांग्रेस पार्टी का गौरवशाली इतिहास रहा है और यह एक शताब्दी से अधिक समय से लोगों के भले के लिए काम कर रही हैकांग्रेस ने अपने देशवासियों की मदद से कई उपलब्धियां हासिल की हैं।  किसान जनजागरण यात्रा को क्षेत्र में भारी समर्थन मिल रहा है। शनिवार को किसान जन जागरण यात्रा  मूंडलाशाहपुराजमोनिया फतेहपुरगऊखेडीचैनपुराबिजौरीदुदलईनयाखेड़ाझरखेड़ासिंगापुरालालियाखेड़ीकुंडीखालहरसपुर और आर्या आदि में पहुंची। इस अवसर पर किसान एवं जन जागरण यात्रा द्वारा कार्यक्रम में इछावर ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनारसिंह ठाकुर रामनारायण परमार मंडल अध्यक्ष मनोहर सिंह आर्या सेक्टर अध्यक्ष राजेश परमार बाबूलाल जाट ओंकार सिंह ठाकुर रमेश मामा रामस्वरूप परमार रामपाल ठाकुर बलवान ठाकुर राजेश जाट तुलसीराम जाट हरदेव तमोलिया खाम सिंह परमार शहाबुद्दीन सुरेंद्र मेवाड़ा जितेंद्र पटेल जितेंद्र मरदानिया भादर मरदानिया बलवान सर कृपाल सर रामभरोस परमार भादर सिंह ठाकुर पप्पू पटेल आदि शामिल थे।

सीहोर भाजपा महिला मोर्चा ने मनाया बलिदान दिवस

आज कस्बा क्षेत्र में वार्ड क्रमांक 35/ 34/ एवं 29 की भाजपा महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रेमलता राठौर एवं मंडल अध्यक्ष गायत्री खत्री के नेतृत्व में बलिदान दिवस मनाया । जिसमें मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती राठोर ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन पर प्रकाश डाला एवम कहा कि भारत की अखंडता और एकता के लिए अपने प्राण निछावर करने वाले डॉ मुखर्जी ने देश की अखंडता को बचाने के लिए अपने प्राण निछावर कर दिए । मोर्चा जिला मंत्री पूर्व पार्षद पार्वती गहलोत ने भी अपने विचार व्यक्त किए एवं भाजपा नगर मंडल मंत्री कविता जादव ने भी अपने विचार रखें । जिसमें प्रमुख रुप से भाजपा कार्यकर्ता एवं समाज सेविका शलिनी माहेश्वरी एवं किरण व्यास मनोरमा वशिष्ठ अयोध्या बाई शशि खत्री अनीता खत्री वर्षा खत्री पिंकी खत्री हेमलता खत्री पार्वती यादव रेखा यादव अनेक मोर्चा कार्यकर्ता उपस्थित रही ।

पं.श्यामाप्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि मनाई गई

सीहोर।  डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि के अवसर पर म.प्र.शासन के संवर्धन बोर्ड के मदनमोहन गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में एवं भाजपा के जिलाध्यक्ष सीताराम यादव की अध्यक्षता में युवा मोर्चा पूर्व जिलाध्यक्ष प्रिंस राठौर के कार्यालय में पं.श्यामा प्रसाद जी के बलिदान दिवस पर उनके चित्र पर माल्र्याण किया गया एवं उनके बलिदान को याद किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रुप से सतीष राठौरराजकुमार गुप्तासांसद प्रतिनिधि राजेश राठौरप्रिंस राठौरमहेश पारिकसुशील ताम्रकारपार्षद विजेन्द्र परमारगोपाल बिसोरियासंतोष शाक्यमुकेश मेवाड़ावीरु सलूजासफीक बाबाआकाश रोहितदीपक राठौरदिलीप राठौर,  अंकित राठौरलट्टु राठौर,  मुकु ल राठौर,  सतीष राठौरजितेन्द्रअल्पेश राठौर,  ब्रहमसिंह मेवाड़ाप्रदीप राठौर  एवं अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

भूरा यादव मित्र मण्डली ने कांग्रेसजनों के साथ किया जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्षों का किया स्वागत अबकी बार भाजपा का होगा बंटाढार -कमलेश कटारे

सीहोर। विगत दिनों कंग्रेस के वरिष्ठ व लोकप्रिय नेता की पार्टी के प्रति सक्रियता एवं समर्पण भावना को देखते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलेश कटारे को नव नियुक्त जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इनकी इस नियुक्ति पर पुरे सीहोर जिले कें कांग्रेसजनों में प्रसन्नता व्याप्त है। श्री कटारे का कांग्रेस कार्यकर्ताओं जिले के नागरिकगणों के द्वारा निरन्तर स्वागत सम्मान का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में शनिवार को कांग्रेस नेता भूरा यादव मित्र मण्डली के द्वारा सभी वरिष्ठ कांग्रेसजनों के साथा स्थानीय लिसा टाकिज चौराहे पर आतिशबाजीढोलढमाकोंपुष्पमालाओं एवं मिठाई वितरित कर  जिला कांगे्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष कमलेश कटारे एव नईम नवाब का भव्य स्वागत किया गया। श्री कटारे ने अपने स्वागतोत्तर में कहा कि हमारे द्वारा सीहोर जिले के हर शहर व गांव में दौरे निरंतर जारी हैजहां जाकर पता चलता है कि जनता ने भाजपा को पुरी नकार दिया है और पुरे देशप्रदेश व जिलों में लहर बहुत तेजी से बदल रही है और भाजपा की उल्टी गिनती चालू हो गई है। भाजपा की सरकार विफल हो गई हैभाजपा के नेताओं द्वारा केवल झुठे व लुभावने भाषण ही दिये जा रहे हैपरन्तु जमीनी स्तर पर गरीब व किसान की हालत बहुत ही दयनीय हो गई है। अब देश भाजपा की हकिकत को समझ चुका है। हमें पुरा विश्वास है कि इस बार देशप्रदेश व आने वाले विधानसभ चुनाव में जनता भाजपा को मूहतोड़ जवाब देगी और इस बार पुरे विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की ही जीत सुनिश्चित है। बस आवश्कता है हमारे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर बूथ स्तर व जमीनी स्तर पर घर जाकर भाजपा की जनविरोधी नितियों को उजागर करना है एवं हमारे किसान भाईयोंगरीब मजदूर भाईयोंव्यापारी भाई एवं बैरोजगार की हालत में दर-दर भटक रहे युवा साथियों के साथ कन्धा से कन्धा मिलकार जनहित में लड़ाई लडऩे की। स्वागत कार्यक्रम अवसर पर प्रमुख रुप से उपस्थित नागरिकों व वरिष्ठ कांग्रेस जनों में दामोदर रायराजाराम बड़ेजिला महामंत्री राजेश यादव भूरामूलचंद राठौरऔंकार यादवजगदीश निगोदियानवेद खानप्रीतम दयाल चौरसियाआसिफ अंसारीओमबाबा राठौरतोसिफ सईदराजा प्रजापतिमहेश प्रजापतिरवि धूतराजेन्द्र ठाकुरपवन राठौरधर्मेन्द्र रायकवाररघुवीर दंागीभगतसिंह तोमरअरुण रायतोहिब कुरेशी संतोष पहलवानहनीफ कुरेशीजावेद नवाबहब्बु मोहम्मद दानिसमुनव्वर मामूपवन राठौर आदि अनेक कांग्रेसजन व नागरिकगण उपस्थित रहे। 

वेट और सेस से महंगाई में इजाफा हुआ

सीहोर24 जून/ अन्‍य राज्‍यों की तुलना में मध्‍यप्रदेश में महंगाई की दर दोगुनी बढ़कर देश में सबसे ज्‍यादा हो गई है। इतनी महंगाई बढ़ना भाजपा सरकार द्वारा लगातार लिये जा रहे गलत नीतिगत निर्णयों का परिणाम है। कांग्रेस नेता सईदलाला मंसूरी ने अपने बयान में कहा कि मध्‍यप्रदेश में महंगाई दर 197 फीसदी तक बढ़ी है । इस दौरान देश में महंगाई दर 107 प्रतिशत के आसपास रही है यानि मध्‍यप्रदेश में महंगाई देश की तुलना में लगभग दोगुनी हो गई है। जो पड़ोसी राज्‍य गुजरातराजस्‍थान से भी बहुत ज्‍यादा है। मध्‍यप्रदेश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों का बढ़ना भी यही एक कारण है। मध्‍यप्रदेश में माल ढुलाई पर कारोबारियों को ज्‍यादा कीमत चुकानी पड़ रही है और मध्‍यप्रदेश की महंगाई दर 197 फीसदी तक बढ़ गई है। कांग्रेस नेता सईदलाला मंसूरी ने कहा कि रोजमर्रा की जरूरत वाली वस्‍तुयें काफी महंगी हो गई है। इनमें खाधान्‍नअनाजदूधफल और सब्‍जीतेलदालशकरमसाले आदि सभी शामिल है। कांग्रेस नेता सईदलाला मंसूरी ने कहा कि यह सब भाजपा सरकार की प्रशासनिक अक्षमता का नतीजा है यदि भाजपा जनहित का सोचकर पेट्रोल-डीजल पर युक्तिसंगत वेट और सेस लगाती तो आज प्रदेश के गरीबों को इस महंगाई का सामना नहीं करना पड़ता।

शासन की वादा खिलाफी पर पेंशनर्स पुन: आंदोलन की राह पर

सीहोर। म.प्र. पेंशनर्स समाज की बैठक डॉ. साधुराम शर्मा की अध्यक्षता में रविवार को तहसील स्थित कार्यालय में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में पं.राममूर्ति शर्मा द्वारा अपने विचार शासन द्वारा सातवे वेतनमान 11 जून 2018 को प्रसारित किये गये है। उक्त आदेश में बहुत कमियॉ गिनाई गई जैसे कर्मचारियों को 1-1-2016 से ऐरियर्स का लाभ दिया गया परंतु पेंशनर्स को 1 अप्रैल 2018 से दिया जा रहा है। 2016 से रिटायर हुऐ कर्मचारियों को जनवरी 2016 से एरियर्स का भुगतान किया जा रहा है। जबकि 2016 से पूर्व रिटायर पेंशनरों को जनवरी 2016 से 27 माह का लाभ न देकर अप्रैल 2018 से देने के आदेश प्रसारित किये गये है। शासन जहॉ महिलाओं को शसक्त बनाने की बात कर रहा है। वहीं बुजुर्ग महिलाओं को 9000 रूपये परिवार पेंशन मिलना थी उसके स्थान पर 7750 रूपये के आदेश प्रसारित किये गये है। इस तरह के आदेश से महिलाओं का शसक्तिकरण कैसे संभव होगा। पेंशनर्स बोर्ड के गठन की माननीय मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी। पेंशन बोर्ड गठन के आदेश भी शासन स्तर से प्रसारित नही किये गये है। पेश्ंानरो का चिकित्सा भत्ता रूपये 2000 की मांग को भी पेंशनर्स बोर्ड गठन नही बनने के कारण से उलझा दिया है। बैठक में निर्णय लिया गया है कि 21 मई 2018 को रथ यात्रा होनी थी जो कि स्थगित कर दी गई थी। उक्त रथ यात्रा को अब जबलपुर से प्रारंभ कर म.प्र. के अन्य जिलो से होती हुई सीहोर में समापन किया जाऐंगा। इस हेतु प्रस्ताव प्रांताध्यक्ष डीपी दुबे को भेजा जाना प्रस्तावित है। बैठक में डॉ.साधूराम शर्माअध्यक्ष केएल बैरागीराममूर्ति शर्मा दिनेश तिवारीडीके जैनकैलाश खांडेमांगीलाल टिमरईबाबूलाल चौहानएमएस खपेरियाराजमल गहलौतकेए कुरैशी सीताराम वर्माजमीर हसन सिद्वकी आदि अनेक पेश्ंानर्स उपस्थि थे।

गुरूग्राम में युवा मोर्चा ग्रामीण मण्डल की बैठक सम्पन्न

आष्टा। ग्राम पंचायत गुरूग्राम (हकिमाबाद) 24 जून 2018 को समय 11 30 पर युवा मोर्चा की बैठक ग्राम पंचायत में रखी गई। जिसमें युवा मोर्चा के समस्त पदाधिकारी एवं वरिष्ठजन उपस्थित थे। इस बैठक का मुख्य उददेश्य युवा संकल्प यात्रा में बाईक रैली आष्टा से आज 25 जून को समय दोपहर 2 बजे सीहोर के लिए प्रस्थान करेंगी। चुनाव संबंधित एवं संगठन को मजबूत करने हेतू चर्चा की गई। बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित ग्राम पंचायत गुरूग्राम हकिमाबाद के सरपंच प्रतिनिधि कमल पटेल युवा मोर्चा के जिला मंत्री मोहित सोनीयुवा मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष राहुल सिंह राजपूतमहामंत्री लोकेश पटेलउपाध्यक्ष महेन्द्र सिंह मेवाडाउपाध्यक्ष इदरीस अलीलोकेन्द्र सिंह ठाकुर,  रवि बालोदियाराजेन्द्र पाटीदारमोहित पाटीदारप्रवीण मेवाडाउपाध्यक्ष महेन्द्र सिंह ठाकुर,  दौलत चौधरीएवं युवा मोर्चा के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे कार्यक्रम का आभार उपाध्यक्ष रानू सिंह परमार ने माना।

भाजपा कांग्रेस पूंजीपति एवं सामंती सोच के लोगो की पार्टी है श्री चौहान

आष्टा। प्रजातांत्रिक समाधान पार्टी के तत्वाधान में 23 जून 2018 को स्थान भवरा में जौन स्तरीय किसान सम्मेलन का आयोजन किया। किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमल सिंह चौहन ने बताया कि क्षेत्र के लोग गलत फेमी में न रहे कि भाजपा कांग्रेस हमारी पार्टी में कहना चाहता हू कि भाजपा कांग्रेस तो पूंजीपति एवं सम्मानतीय सोच के लोगो की पार्टी है इसलिए मजदूर किसान युवा गरीब एवं असहाय लोगो के हित में फैसला नही लेती है चुनाव होने के बाद 4 साल तक सोते हे एक साल का समय रहता है तब आखरी सत्र एवं घोषणा से काम चलाकर डमा दो और राज करो की निती अपनाते है सम्मेलन जगदीश द्रविडसलीम खानकमल सिंह मेवाडामिश्रीलाल विश्वकर्माबंशीलाल बाम्बेरामेश विश्वकर्माबलराम परमारमोती सिंह मोलूखेडीमानसिंह भाटीप्रहलाद सिंह परमार ने भी संबोधित किया। सम्मेलन का संचालन आरसी दवारिया ने आभार आष्टा ब्लाक अध्यक्ष महेश वर्मा ने माना। कार्यक्रम को सफल बनाने वाले प्रेम सिंह,  राजेन्द्र सिंह पायलेटपवन सिंहचंदर सिंह कौशलदेवकरण सिंह बागेरकैलाशरमेशलखनविरेन्द्र सिंह सारसियाराजकुमारराजेश मालवीय,  बंटी मालवीयविरेन्द्र सिंहआदि एवं क्षेत्र से कार्यकर्ता एवं किसान भाई उपस्थित रहे।

द्वारकापुरी व रामेश्वर तीर्थयात्रा के लिए 33 तीर्थयात्री हुए रवाना

आष्टा। सभी सुखी रहेसभी निरोग रहेक्षेत्र में अच्छी बारिश हो और किसान की फसल अच्छी होव्यापार-व्यवसाय फले-फूले यही प्रार्थना द्वारकापुरी एवं रामेश्वर जैसे पवित्र तीर्थो के दर्शन हेतु जाने वाले तीर्थयात्रियों ने अपनी विदाई समारोह के अवसर पर नपा के कम्युनिटी हाल परिसर में उपस्थितजनों के समक्ष कहीं।  नगर से द्वारकापुरी व रामेश्वर के लिए जाने वाले तीर्थयात्रियों का जत्था मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत कम्युनिटी हाल परिसर से रवाना हुआजिनका पार्षदद्वय नरेन्द्र कुशवाह एवं सुभाष नामदेव पुष्पमालाओं से स्वागत सम्मान किया। इस अवसर पर पार्षद नरेन्द्र कुशवाह द्वारा कहा गया कि नगरपालिका नगर के अधिक से अधिक नागरिकों को इस योजना का लाभ दिलाने के लिए कृतसंकल्पित हैकोई भी हितग्राही इस योजना के अंतर्गत छूटे नही इसके लिए कोई कसर बाकी नही रखी जा रही है। पार्षद सुभाष नामदेव ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि केन्द्र व राज्य शासन की प्रत्येक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को नगरपालिका समयसीमा में दिला रही है और यही क्रम अनवरत््् जारी रहेगा। द्वारकापुरी तीर्थयात्रा पर जाने वाले तीर्थयात्रियों में राधेश्यामशांतिदेवीशिवनारायणसुरेशचंद्र शर्माराधा शर्मामनोहरलाललीलाबाईमांगीलालप्रेमबाईकेसरबाईघनश्याम यादवरेशमबाईशांतिबाई शामिल है। वहीं रामेश्वर तीर्थयात्रा पर जाने वाले तीर्थयात्रियों में रामनारायणकलाबाईकमलकिशोरमानूबाईमांगीलालउर्मिलाबाईमांगीलालप्रेमलताबाईकांताबाईअनोखीलालनिर्मलाबाईराधेश्यामपिराकबाईरेशमबाईअनोखीलालक्षिप्राबाईमांगीलालसोदराबाईबालमुकुंद शामिल है।  इस अवसर पर पार्षद नरेन्द्र कुशवाहसुभाष नामदेवमनीष श्रीवास्तवराकेश विश्वकर्माधर्मेन्द्र दिसावरीप्रमोद श्रीवास्तवअरूण विश्वकर्मापवन नामदेवमुकेशअरविंद भाटीजितेन्द्र परमारअरविंद विश्वकर्मापंकज रेकवालसंतोष मालवीयखन्ना नामदेवराकेश नामदेवमुकेश विश्वकर्मारजनी नामदेवज्योतिपूजा मालवीयसुगनबाईधनकुंवरबाई आदि ने तीर्थयात्रियों का स्वागत सम्मान कर रवाना किया।


0 comments: