Saturday, October 9, 2010
10:10:10 को होगा अद्भुत संयोग
सीहोर .नवरात्रि की 10 अक्टूबर को एक बार फिर तिथियों का संयोग देखने को मिलेगा। यह संयोग सौ साल के बाद ही देखने को मिलेगा। अक्टूबर की दस तारीख को लोग कुछ इस तरह से 10:10:10 पढ़ेंगे और दस तारीख को सुई के कांटे सुबह और रात दस बजे को छुएंगे तो 10:10:10:10 की तरह देखेंगे और जैसे ही घड़ी के कांटे दस बजकर दस मिनिट बजाएंगे तो उसे 10:10:10:10:10 से पढ़ा जाएगा। तिथियों के इस दिलचस्प को रविवार को देखा और पढ़ा जाएगा। अंक शास्त्र में भरोसा रखने वाले लोगों द्वारा तिथियों के इस अद्भुत संयोग को देखकर कुछ नया करने का भी मन बनाया जा रहा है। इन नम्बरों को मेल देखकर लोग अभी से एसएमएस और ई मेल कर रहे है। लोगों द्वारा लगातार एसएमएस कर इस संयोग से लोगों को अवगत कराया जा रहा है
0 comments:
Post a Comment