यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Saturday, October 23, 2010

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कल सीहोर में

 सीहोर,मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरेश पचौरी 24 अक्टूबर रविवार को प्रात: 11 बजे लीसा टाकीज चौराहा पर जिला कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे तथा कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी की मंशानुरूप युवाओं को भारतीय युवक कांग्रेस से जुड़ने का आव्हान भी करेंगे। जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश परमार ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरेश पचौरी कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं से चर्चा भी करेंगे। इस सम्मेलन में सभी वरिष्ठ कांग्रेसजनों, अनुसांगिक संगठनों, युवक कांग्रेस, सेवादल, एनएसयूआई, महिला कांग्रेस, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ, सद्भावना प्रकोष्ठ एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं से शामिल होने की अपील की है।

0 comments: