सीहोर ,पूरे विश्व में हाथ धुलाई दिवस 15 अक्टूबर को मनाया जाता है, लेकिन जिला मुख्यालय पर यह दिवस एक दिन पहले ही मनाने की औपचारिकता पूरी की गई। दो साल पहले भी यह आयोजन 15 अक्टूबर निकल जाने के बाद ही आयोजित किया गया था। विद्यार्थियों को हाथ धुलाई का महत्व समझने की दृष्टि से पिछले तीन सालों से यहां पर भी 15 अक्टूबर को हाथ धुलाई दिवस मनाए जाने की परम्परा का निर्वहन किया जाने लगा है,लेकिन 15 अक्टूबर आमतौर से छुट्टियों के आसपास आने से यह कार्यक्रम पिछले तीन सालों से यहां पर केवल एक बार ही 15 अक्टूबर को मनाया जा सका है। 2008 में धनतेरस के कारण यह कार्यक्रम 15 अक्टूबर के बाद मनाया और 2010 में अष्टमी के अवकाश के कारण एक दिन पहले मना लिया गया। गुरूवार को जिला मुख्यालय पर रैली का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय और कन्या महाविद्यालय की जनभागीदारी अध्यक्ष प्रेमलता राठौर ने हरी झंडी दिखाकर किया। यह रैली महेश्वरी पंचायती भवन से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से होती हुई उत्कृष्ट विद्यालय पहुंची। जहां भोपाल दुग्ध संघ अध्यक्ष धर्मसिंह वर्मा, यूनीसेफ के विजय जादौन, इंका नेता ओमदीप, भाजपा नेत्री प्रेमलता राठौर, उत्कृष्ट विद्यालय की प्रभारी प्राचार्य ज्योत्सना शर्मा, प्राचार्य धीरज तिवारी, सुनीता शाह, गर्ल्स कालेज प्राचार्य सरला कसौटिया की उपस्थित में कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्वामी विवेकानंद के चित्र पर दीप प्रज्जवलन के उपरांत राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों ने अतिथियों को बैज लगाए। कार्यक्रम की प्रभारी डा.सुधा लाहोटी ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में आरएस नरवारिया, कलिका डोलस, सुशील पटेल, डीके राय, केके पालीवाल, रेणु धाड़ी आदि उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment