यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Saturday, October 9, 2010

लोगों की सक्रियता से मिले एक लाख वापस

 सीहोर.स्थानीय बस स्टैंड क्षेत्र में एक वृद्ध का एक लाख रुपए से भरा बैग छीनकर ले जा रहे बालक लोगों की सक्रियता से बैग छोड़कर भागने को विवश हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिजली विभाग के सेवानिवृत्त बाबई होशंगाबाद निवासी 65 वर्षीय राधेश्याम यादव ने भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा से एक लाख 10 हजार रुपए की राशि शुक्रवार को निकलवाई। इस राशि को बैग में रखकर श्री यादव बस स्टैंड पर आए। पानी पीने के लिए इन्होंने बैग अभी नीचे रखा था कि किसी ने बताया कि आपकी शर्ट पर मैला डाला हुआ है। यह देखने के लिए वह मुड़े तभी दो बालक यह बैग उठाकर भाग गए। लोगों से मदद की आवाज लगाते हुए श्री यादव ने इनका पीछा किया। लोग भी मदद के लिए दौड़े पुलिस भी आ गई। यह बालक बैंक आफ महाराष्ट्र के समीप बैग छोड़कर भाग गए।

0 comments: