यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Saturday, October 9, 2010

एक की तलाश में दो शव बरामद

  रेहटी/सीहोर.पितृमोक्ष अमावस्या पर नर्मदा स्नान के लिए आए डूबे एक बालक को तलाशने के दौरान दो बालकों के शव बरामद किए गए। जिस बालक को लापता माना जा रहा था, उसका भी शव बरामद किया गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार को पितृमोक्ष अमावस्या पर नर्मदा स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु आए हुए थे। यहां पर ग्राम रसूल्या बागली देवास निवासी मानसिंह का 12 वर्षीय पुत्र भारत मोगिया नर्मदा में स्नान करते समय गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब गया था। जिसका शव शुक्रवार की दोपहर में तीन बजे बरामद किया गया। इससे पहले सुबह छह बजे ग्राम रायपुरा जिला उज्जैन निवासी राधेश्याम प्रजापति का 11 वर्षीय पुत्र करण का शव बरामद किया गया। बताया जाता है कि करण नहाने के बाद अपने परिवारजनों को घूमने के लिए कहकर गया था। रात को इसकी शिकायत गुमशुगदी के रूप में की गई थी। सुबह परिवारजन इसका शव लेकर अपने गांव रवाना हुए। ग्राम आंवली घाट के सरपंच अरविन्द दुबे सहित अन्य लोगों ने बालकों की तलाश में महती भूमिका का निर्वहन किया। यह सभी भारत को ही तलाश रहे थे। इससे पहले करण की लाश मिल गई। जिसकी परिवारजनों को भी उम्मीद नहीं थी। गुरूवार को ही सांवेर निवासी 12 वर्षीय करण भी लापता हो गया था, जो बाद में मिल गया।

0 comments: