यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Friday, October 15, 2010

चोरों ने किया हाथ साफ

 सीहोर , बीती रात चोरों ने एक मकान पर धावा बोलकर लगभग पच्चीस हजार रुपए से अधिक के जेवरातों पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है, लेकिन चोरों का सुराग नहीं लग सका है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नसरुल्लागंज थाना अंतर्गत ग्राम मंजाखेड़ी निवासी सुंदरलाल के मकान पर चोरों ने धावा बोला। बताया जाता है कि घर में सभी लोग सो रहे थे। इसके बाद भी चोरों ने अपने कार्य को सहजता के साथ अंजाम दिया। पुलिस के अनुसार चोरों ने मकान में तलाशी लेते हुए वहां रखी पेटी को उठा लिया, जिसमें सोने-चांदी के जेवरात रखे हुए थे। चोर यहां से लगभग 25 हजार रुपए से भी अधिक के जेवरात ले जाने में सफल हुए हैं। यहां से चोर मंगलसूत्र, अंगूठी तथा पायजेब, बिछुड़ी आदि सामान चुराकर ले गए। इस आशय की शिकायत गणेशराम आत्मज गेंदालाल राठौर द्वारा दर्ज कराई गई है। जिसके आधार पर पुलिस ने भादवि की धारा 457, 380 के अंतर्गत प्रकरण कायम कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार चोरों का पता अभी नहीं चल सका है, लेकिन जांच में यह तथ्य जरूर सामने आ रहा है कि चोरों को घर की स्थिति के बारे में पूरी जानकारी थी, जिसके चलते यह घटना हुई।

0 comments: