सीहोर/बुदनी, बुदनी-होशंगाबाद मार्ग पर आज दिन में कई बार जाम की स्थिति बन जाने के कारण हजारों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस को यातायात व्यवस्था सुचारू करने के लिए काफी मशक्कत भी करना पड़ी। गुरूवार को बुदनी रेलवे क्रासिंग पर एक बार फिर जाम की स्थिति निर्मित हो जाने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बार-बार रेलवे गेट बंद हो जाने के कारण अक्सर यहां पर इस प्रकार की स्थिति निर्मित हो जाती है, लेकिन गुरूवार को सुबह से लेकर शाम तक लगभग आधा दर्जन बार जाम की स्थिति बनी। दोनों तरफ सैकड़ों वाहनों की कतारें लग गई। जिससे यात्रियों को काफी इंतजार करना पड़ा। बुदनी पुलिस ने यातायात सुचारू करने के लिए रेलवे क्रासिंग के दोनों तरफ दो-दो पुलिस जवान लगाए। जिससे यात्रियों को राहत मिली।
0 comments:
Post a Comment