क्षेत्र के युवा नेता को उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया
आष्टा,इण्डियन यूथ कांग्रेस इलेक्शन कमीशन द्वारा गांधी स्मृति राजघाट नई दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय संकल्प 2010 कार्यक्रम के अंर्तगत विगत दो वर्षों से यूथ कांग्रेस इलेक्शन को सम्पन्न कराने वाले देश के चुनिन्दा चुनाव अधिकारियों को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव राहुल गांधी द्वारा चुनाव प्रक्रिया के विभिन्न कार्यों को चिन्हित कर वर्क क्वालिटी अवार्ड, डेन्जर फेस अवार्ड, मैराथन अवार्ड एवं क्रिएटिव अवार्ड प्रदान किए गए। संकल्प 2010 में राहुल गांधी द्वारा युवा कांग्रेस नेता हरपाल ठाकुर को वर्क क्वालिटी अवार्ड राहुल गांधी द्वारा प्रदान किया गया, जिसमें उन्हे प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया। हरपाल ठाकुर विगत दो वर्षों से लगातार इण्डियन यूथ कांग्रेस इलेक्शन कमीशन में कार्य कर रहें हैं। जिसके अर्न्तगत वह गुजरात, झारखण्ड, दमनदीव, बिहार जैसे राज्यों में विपरीत परिस्थितियों का सामना करते हुए चुनाव सम्पन्न करा चुके हैं।उल्लेखनीय है कि हरपाल ठाकुर पूर्व में सीहोर जिला एनएसयूआई के अध्यक्ष एवं मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव पद पर कार्य कर चुके हैं। उक्त आयोजन में देश के चुनिन्दा 6 लोगो को अन्य पुरूस्कारोे से उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए पुरस्कृत किया गया। श्री ठाकुर को अनेक युवाओं ने बधाई दी है।
0 comments:
Post a Comment