बुदनी/शाहगंज, शाहगंज के वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया बुदनी में जिला कलेक्टर संदीप यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसके चलते कई नेताओं के चेहरे खिल उठे तो कई चेहरे मायूस भी हो गए। कलेक्टर संदीप यादव और एसडीएम चन्द्रमोहन मिश्रा, तहसीलदार आकाश श्रीवास्तव, शाहगंज सीएमओ श्री मिश्रा की उपस्थिति में यह कार्रवाई संपन्न कराई गई। प्राप्त जानकारी अनुसार वार्ड क्रमांक 1 अनारिक्षत मुक्त, 2 अनारिक्षत महिला, 3 पिछड़ा वर्ग मुक्त, 4 अनुसूचित जाति मुक्त, 5 अनुसूचित जाति महिला, 6 पिछड़ा वर्ग महिला, 7 अनारिक्षत महिला, 8 अनारिक्षत महिला, 9 पिछड़ा वर्ग महिला, 10 अनारिक्षत महिला, 11 अनारिक्षत मुक्त, 12 अनारिक्षत मुक्त, 13 अनारिक्षत मुक्त, 14 पिछड़ा वर्ग मुक्त, 15 अनुसूचित जन जाति मुक्त घोषित किए गए है। इस प्रक्रिया के दौरान शाहगंज से भी कई नेता बुदनी आए हुए थे। बुदनी तहसील कार्यालय में संपन्न इस कार्रवाई के दौरान महेन्द्र शर्मा, मो.सलीम कुरैशी, संजीव दुबे, जयप्रकाश, रमेश गौर, नरेश त्रिवेदी, निर्मल पालीवाल, सुदामा परैया, जगदीश पाल, तेजराम, अनूप जैन, अब्बास कुरैशी आदि लोग भी उपस्थित थे। आरक्षण प्रकिया के दौरान जिन नेताओं और कार्यकर्ताओं को अपने पसंद का आरक्षण मिला वो प्रसन्न थे जिन्हें अपने पसंद का आरक्षण नहीं मिला वो निराश थे।
0 comments:
Post a Comment