सीहोर /बुदनी, सोमवार की सुबह तेज रफ्तार से जा रहे ट्रक और कार की टक्कर में इटारसी में पदस्थ चीफ इंजीनियर की मृत्यु हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच कार्य शुरू कर दिया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार इटारसी के आइल एंड कोर कम्पनी लिमिटेड के चीफ इंजीनियर 50 वर्षीय शिखरचंद जैन आत्मज मिश्रीलाल जैन अपनी धर्म पत्नी श्रीमती चन्द्रप्रभा के साथ भोपाल से दशहरा पर्व मनाकर अपनी कार क्रमांक यूपी94 ए 5454 से इटारसी जा रहे थे। बताया जाता है बुदनी हाइवे पर स्थित टीटीसी के सामने तेज रफ्तार से आ रहे मिनी ट्रक क्रमांक डीएलआई एलके 3891 के चालक ने ओवर टेक करते हुए इनकी कार में टक्कर मार दी। जिससे श्री जैन की मृत्यु हो गई जबकि उनकी पत्नी घायल हो गई। ट्रक नागपुर से दिल्ली की ओर जा रहा था। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बमुश्किल निकाला जा सकापुलिस के अनुसार श्री जैन अपनी साइड पर ही चल रहे थे। आरोपी ट्रक चालक ने ओवर टेक करते हुए टक्कर मार दी जिससे श्री जैन चालक सीट मेें फंस गए उन्हे लोगों की मदद से बमुश्किल निकाला जा सका। चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित किया उनकी पत्नी की हालात खतरे से बाहर है तथा फरार ट्रक चालक को पकड़ लिया गया है।
0 comments:
Post a Comment