यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Friday, October 29, 2010

विवाहिता ने तंग आकर की आत्म हत्या

 सीहोर/ रेहटी निकटवर्ती ग्राम नया गांव में एक पचास वर्षीय महिला ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच कार्य शुरु कर दिया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार ग्राम नया गांव निवासी 50 वर्षीय सुशीला बाई पत्नी मिश्री लाल ने बीती रात अपने घर की म्याल मे रस्सी बांधकर फांसी लगा ली। जिस समय सुशीला बाई ने यह कदम उठाया उस समय घर पर कोई नहीं था जब परिजनों ने उन्हें फांसी पर लटके पाया तो हतप्रभ रह गए। मृतिका के भतीजे लालसिंह आत्मज राम अवतार यादव द्वारा द्वारा इस आशय की सूचना थाने में दी गई तब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपर्द किया। रेहटी पुलिस से मिली जानकारी अनुसार प्रारभिंक जांच में पाया गया है कि मृतिका सुशीला बाई यादव आर्थिक रुप से परेशान चल रही थी उसकी चलते उसके द्वारा उपरोक्त कदम उठाया गया है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही वस्तुस्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

डेढ़ लाख की 11 भैंस चोरी
 रेहटी । लगभग डेढ़ लाख रुपए की ग्यारह भैंस चोरी जाने का मामला प्रकाश में आने पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच कार्य शुरू कर दिया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार ग्राम इटावा जदीद निवासी ओमप्रकाश आत्मज प्रभुलाल साहू की 11 भैंस मथार के जंगल बीजा ढांडा में चरने के लिए गई थी। बताया जाता है कि इन भैंसों को कोई चुराकर ले गया। आसपास के क्षेत्रों में लगातार तलाशने के बाद भी जब भैंसों का पता नहीं चला तो इस आशय की शिकायत थाने में की गई। पुलिस ने भादवि की धारा 379 के अर्न्तगत डेढ़ लाख रुपए की भैंस चोरी का मामला कायम कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

0 comments: