सीहोर,सोमवार को एसडीएम के दिशा निर्देशन में खाद्य एवं औषधि प्रशासन तथा खाद्य विभाग के अमले द्वारा कार्रवाई किए जाने से होटल संचालकों और मिष्ठान विक्रेताओं में हड़कंप मच गया। खाद्य एवं औषधि प्रशासन के बसंत दत्त शर्मा, रीटा शुक्ला, सारिका गुप्ता, अर्चना प्रभाकर, खाद्य विभाग की शाहना तथा रेशमा द्वारा कार्रवाई की गई। जानकारी के अनुसार इन्होंने हर्ष रेस्टोरेंट से मावे का सैंपल लिया। जबकि विजय भोजनालय से घरेलू रसोई गैस का सिलेंडर जब्त किया गया। निरीक्षक बसंत दत्त शर्मा ने बताया कि यह कार्रवाई आगे भी पूरे जिले में इसी प्रकार जारी रहेगी।
0 comments:
Post a Comment