यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Saturday, October 23, 2010

नि:शुल्क होंगे आपरेशन

सीहोर। सीएचएल अपोलो अस्पताल इंदौर के तत्वावधान में कटे-फटे होंठ व काटे तालु के लिए निशुल्क आपरेशन शिविर का आयोजन 25 अक्टूबर को चिकित्सालय सीहोर में किया जाएगा। शिविर के आयोजनकर्ता मनोज पटेल ने बताया कि शिविर में आॅपरेशन के साथ-साथ मरीजों का अस्पताल में रहना, खाना-पीना व आवश्यक दवाईयां भी पूर्णत: निशुल्क रहेगी। पूर्व में आॅपरेशन करा चुके मरीज भी इस शिविर में फिर से आपरेशन करा सकते हैं। श्री पटेल ने बताया कि पिछले दो सालों में अभी तक दो हजार से अधिक मरीजों को इस योजना का लाभ मिल चुका है। शिविर 25 अक्टूबर को प्रात: 10 से दोपहर एक बजे तक रहेगा। शिविर में मरीजों की जांच कर आपरेशन की तारीख दी जाएगी। आपरेशन सीएचएल अपोलो हास्पिटल में डा. जगदीप सिंह चौहान द्वारा किया जाएगा। श्री पटेल ने स्वयं सेवी संस्था, एनजीओ, सामाजिक कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से अपील की है कि वह अपने क्षेत्र में यह जानकारी देकर पीड़ित मरीजों के चेहरे की विकृति ठीक हो और उन्हें नया जीवन मिले।

1 comments:

निर्मला कपिला said...

धन्यवाद इस जानकारी के लिये।