यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Sunday, October 24, 2010

अब प्रेमिका फांसी पर झूली

प्रेमी की हत्या से निराश युवती ने फांसी लगाई
 रेहटी/ बुदनी ,प्रेमी की हत्या के एक पखवाड़े के बाद प्रेमिका ने भी अपनी जीवन लीला फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटनाक्रम के बाद गांव में सदमे का वातावरण बन गया। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार रेहटी के ग्राम निनोरा निवासी सपना ने शनिवार की दोपहर में बाथरुम के अंदर वेन्टीलेटर की जाली में दुपटटे को बांधकर एक पटिए के सहारे गले में फांसी का फंदा लगाकर आत्म हत्या कर ली। मृतका के परिजनों को जब वह काफी देर तक बाथरुम से बाहर नहीं निकली तो बाथरुम का दरवाजा खोलकर देखा तो सभी की आंखे सपना को फांसी के फंदे पर झूलता देखकर दंग रह गई । सपना के पिता ने दुपटटा काटकर उसे फंदे से जब तक मुक्त किया तब तक उसके प्राण निकल चुके थे। उल्लेखनीय है कि ग्राम निनोर निवासी अनिल का प्रेम सपना के साथ चल रहा था और वह अनिल के साथ इटारसी से चली गई थी वहां पर सपना के भाई और रिश्तेदारों ने जाकर अनिल और उसके भाई छगन को मौत के घाट उतार दिया था।s

0 comments: