सीहोर.जिला भाजपा कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश भाजपा महामंत्री श्रीमती मायासिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने गांव के विकास गरीबो के उत्थान के लिए अच्छे कदम उठाए हैं वो लगातार जारी है। सरकार की योजनाएं एवं विकास गांव गांव तक घर घर तक गरीबो के दरवाजे तक पहुचें इसकी जिम्मेदारी भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता के कंधे पर हैं। उन्होंने कहा कि सीहोर जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं के सामने सबसे बड़ी चुनौती सीहोर नगरपालिका के आगामी चुनाव हैं। मुझे विश्वास हैं कि निष्ठावान भाजपा का कार्यकर्ता ही नपा अध्यक्ष बनेगा तथा परिषद में भाजपा का बहुमत भी आएगा। बैठक में जिले के संगठन मंत्री सुरेन्द्र आर्य, भाजपा अध्यक्ष रघुनाथ भाटी, विधायक रमेश सक्सेना , इछावर विधायक करणसिंह वर्मा, आष्टा विधायक रणजीतसिंह गुणवान ने बैठक को संबोधित किया। बैठक के शुभारंभ में श्रीमती मायासिंह ने पंडित दीनदयाल एवं डा. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रजव्लित किया बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष ललित नागौरी ने वर्ग गीत सुनाया। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुशील संचेती, रघुनाथसिंह भाटी, सुरेश आर्य, रमाकांत समाधिया, मुकेश बडजात्या, वीरसिंह चौहान, कैलाश चंद्रवंशी, सीताराम यादव,रीना मिश्रा, सुनील लोवानिया, अजय टेलर, देवेन्द्र सक्सेना, संजय अजमेरा, कैलाश सुराना उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment