सीहोर। संत सखी बाबा आसूदाराम शिव शांति आश्रम लखनऊ के पीठाधीश्वर सांई चांडूराम जी का स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन शनिवार को भोपाल पहुंचे। संत श्री लखनऊ से कल्याण जा रहे थे भोपाल स्टेशन पर सीहोर से भी श्रद्धालुजन पहुंचे। सीहोर से ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों से भी लोग बड़ी संख्या में पहुंचे। संत श्री ने दीपावली की अग्रिम बधाई देते हुए सभी से सेवा कार्यो में सलंग्न रहने का आग्रह किया। इस अवसर पर संत श्री ने एक नवम्बर को हिन्द सिंध के सरताज संत अमर शहीद संत कंवर राम की शहादत दिवस पर अधिक से अधिक रक्तदान करने का आग्रह किया। संत सखी बाबा आसूदाराम सेवा समिति के अध्यक्ष नंद किशोर संधानी ने बताया कि एक नवम्बर को सीहोर मे भी रक्तदान किया जाएगा। जिला अस्पताल में ब्लड बैंक में समाज के लोग सुबह नौ बजे रक्तदान करेंगे तथा रात दस बजे संत कंवर राम धर्मशाला में श्रद्धाजंलि कार्यक्रम आयोजित किया गया है। श्री संधानी ने रक्त दान करने के इच्छुक लोगों से अपना नाम पंजीयन कराने की अपील की है।
0 comments:
Post a Comment