यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Saturday, October 16, 2010

फिर गया सपनों पर पानी

सीहोर, नगर पालिका परिषद के 35 में से 29 वार्डो के दोबारा आरक्षण की प्रक्रिया शुक्रवार की दोपहर में संपन्न हुई। जिससे उन लोगों के सपनों पर पानी फिर गया जिनके आरक्षण मंगलवार को हो गया था।पहले मंगलवार को 35 वार्ड की आरक्षण प्रक्रिया संपन्न कराई थी पर उस पर आपत्ति आ जाने के बाद पिछड़ा वर्ग और सामान्य वर्ग के आरक्षण को दोबारा कराने का निर्णय लिया गया था इसी तारतम्य में शुक्रवार को आरक्षण की प्रक्रिया दोबारा कराई गई। जिला कलेक्टर संदीप यादव की अध्यक्षता में संपन्न प्रक्रिया में आज 29 वार्डो का आरक्षण कराया गया जिसमें सबसे पहले 35 वार्ड में से 25 प्रतिशत वार्ड पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित किए गए जिसके अनुसार कुल 9 वार्ड आरक्षित होने की कार्रवाई कराई गई। वर्ष 2005 में जो तीन वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए थे उन्हें हटाकर पॉंच वार्ड ओबीसी महिला वर्ग के लिए आरक्षित किए गए, इनमे वार्ड क्रमांक 1, 7, 23, 33 और 35 शामिल है, जबकि पिछड़ा वर्ग अनारक्षित वर्ग के लिए 4, 5, 24, 32 वार्ड आरक्षित किए गए है। इसी प्रकार सामान्य वर्ग का भी आरक्षण किया गया। इसमें भी इसी प्रक्रिया का उपयोग किया गया जो 9 वार्ड 2005 के चुनाव में महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए थे, उन्हें हटाकर महिलाओं के लिए वार्ड आरक्षित किए गए। इससे सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए 08, 12, 13, 15, 21, 26, 28, 29, 34 वार्ड आरक्षित किए गए। इस प्रक्रिया से शेष बचे वार्ड सामान्य आनारक्षित वर्ग के लिए 03, 06,09, 10, 16, 18, 19, 25, 27, 30, 31 आरक्षित किए गए। आज की प्रक्रिया के दौरान कई नेताओं के सपनों पर पानी फिर गया जिन लोगों को मंगलवार के आरक्षण के दौरान चुनाव लड़ने का मौका मिला था उन लोगों के हाथ से नए सिरे से हुए आरक्षण से मौका फिसल गया। आरक्षण प्रक्रिया के दौरान ही लोग एक दूसरे को बधाई और सांत्वना देते हुए भी नजर आए।

सामान्य आनारक्षित वार्ड- 03, 06,09, 10, 16, 18, 19, 25, 27, 30, 31

सामान्य महिला वार्ड- 08, 12, 13, 15, 21, 26, 28, 29, 34

ओबीसी अनारक्षित वार्ड- 04, 05,24, 32

ओबीसी महिला वार्ड- 01, 07, 23, 33,35

एससी अनारक्षित वार्ड- 11, 14

एससी महिला वार्ड- 17,20,22

एसटी अनारक्षित वार्ड- 02

- शोर गुल होता देख कलेक्टर संदीप यादव ने कहा कि यहां इतना शोर कर रहे है तो नपा मेें जाकर क्या करोगे?

- आज भी दो महिलाएं आई थी,फर्क सिर्फ इतना था कि एक भाजपा नेत्री भी शामिल हुई।

- आज भी जगह कम पड़ गई,जो लोग मंगलवार को नहीं आए थे,वे भी आज यहां आए थे।

- पिछली बार हाथ से लिखी पर्ची डलवाई गई थी पर आज की पर्ची कम्प्यूटर से बनी हुई थी।

- पर्ची डालने का कार्य जब डिप्टी कलेक्टर द्वारा किया जा रहा था तो कलेक्टर ने उन्हें रोका और यह कार्य डूडा कर्मचारी से कराने के लिए कहा, जिस पर कर्मचारी ने कार्य शुरू किया।

0 comments: